हल्द्वानी: 13 जनवरी से रोडवेज कर्मियों का आंदोलन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। रोडवेज कर्मचारियों के समस्याओं का हल अभी तक नही निकल पाया है। वेतन और वेतन विसंगति सहित अनेक समस्याओं के विषय पर शासन से वार्ता के बावजूद अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। उत्तराँचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने समस्यों के समाधान न होने पर 13 जनवरी से आंदोलन करने का फैसला …

हल्द्वानी,अमृत विचार। रोडवेज कर्मचारियों के समस्याओं का हल अभी तक नही निकल पाया है। वेतन और वेतन विसंगति सहित अनेक समस्याओं के विषय पर शासन से वार्ता के बावजूद अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। उत्तराँचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने समस्यों के समाधान न होने पर 13 जनवरी से आंदोलन करने का फैसला किया है।

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै की अध्यक्षता और क्षेत्रीय मंत्री रामअवध यादव के संचालन में रविवार को काठगोदाम डिपो स्थित यूनियन कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पांच महीने से वेतन न मिलने, एसीपी में पुनः परीक्षण कर इसे लागू करने, विशेष श्रेणी के कर्मचारियों  को समान कार्य समान वेतन का लाभ देने, संचालित बसो में चालक-परिचालक से डी आर (ड्यूटी) रेस्ट में मोटर व्हील एक्ट का पालन कर इसे लागू करने सहित समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में देहरादून रीजन में यूनियन द्वारा चल रहे आंदोलन को पूर्ण रूप से समर्थन दिया गया ।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, मंडलीय अध्यक्ष एलडी पालीवाल, क्षेत्रीय मंत्री राम अवध यादव,काठगोदाम डिपो अध्यक्ष आनंद बिष्ट शाखा मंत्री मनोज भट्ट सहित दर्जनों कर्मचारी और सदस्य मौजूद रहे।