हल्द्वानी: उत्तरायणी पर दक्ष कार्की का झोड़ा गीत होगा लांच
हल्द्वानी,अमृत विचार। राज्य के प्रसिद्ध लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की के बेटे दक्ष कार्की फिर अपने प्रशंसकों को हैरान करने की तैयारी में हैं। इस उत्तरायणी के खास मौके पर वह झोड़ा पर आधारित अपना नया गीत लांच करने जा रहे हैं। उनके इस गीत के बोल हैं पुण्या महीना, माघ भरी को… इतनी छोटी उम्र …
हल्द्वानी,अमृत विचार। राज्य के प्रसिद्ध लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की के बेटे दक्ष कार्की फिर अपने प्रशंसकों को हैरान करने की तैयारी में हैं। इस उत्तरायणी के खास मौके पर वह झोड़ा पर आधारित अपना नया गीत लांच करने जा रहे हैं। उनके इस गीत के बोल हैं पुण्या महीना, माघ भरी को…
इतनी छोटी उम्र में जहां गायिकी की बारीकियों को सीखकर दक्ष ने कुमाऊं के लोक संगीत में अपनी पकड़ बना ली है, उस से तो यही कहा जा सकता है कि दक्ष कार्की अब अपने पिता की विरासत को भली भांति संभाल सकता है। दक्ष इससे पहले भी कई लोकगीतों को अपनी आवाज दे चुके हैं। साथ ही कई सांस्कृतिक मंचों पर अपनी आवाज का जादू चला चुके हैं। चौथी कक्षा में पढ़ रहे दक्ष ने बताया कि उन्हें झोड़ा गाने के लिए काफी अभ्यास करना पड़ा। इसके लिए लगातार रिहर्सल करने के बाद उन्होंने गीत को रिकॉर्ड किया। कहा कि यह गीत माघ महीने की पवित्रता पर लिखा गया है। गीत के बोल मोहित रौतेला ने लिखे हैं। यह गाना 14 जनवरी को यूट्यूब पर लांच होगा।
