लिवरपूल का ईपीएल में घरेलू मैदान पर 68 मैच का अजेय अभियान थमा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लीवरपूल। लिवरपूल का इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को घरेलू मैदान एनफील्ड पर 68 मैचों का अजेय अभियान थम गया जब टीम को बर्नले के खिलाफ 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार से लिवरपूल की खिताब के बचाव की उम्मीदों को भी झटका लगा है। मैच का एकमात्र गोल …

लीवरपूल। लिवरपूल का इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को घरेलू मैदान एनफील्ड पर 68 मैचों का अजेय अभियान थम गया जब टीम को बर्नले के खिलाफ 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इस हार से लिवरपूल की खिताब के बचाव की उम्मीदों को भी झटका लगा है। मैच का एकमात्र गोल एश्ले बार्नेस ने 83वें मिनट में पेनल्टी पर किया। गोलकीपर एलिसन बेकर ने बार्नेस को गिरा दिया था जिसके बाद यह पेनल्टी मिली थी। बर्नले इसके साथ ही अप्रैल 2017 से एनफील्ड में ईपीएल मैच जीतने वाली पहली मेहमान टीम बना।

बर्नले की 1974 से लीवरपूल में यह पहली जीत है। इस हार के बाद लिवरपूल की टीम शीर्ष पर चल रहे मैनचेस्टर यूनाईटेड से छह अंक पीछे है। टीम पिछले चार मैचों में गोल करने में नाकाम रही है।

संबंधित समाचार