करीना कपूर ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए किया योगासन, तस्वीरें वायरल
मुंबई। बॉलिवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने दूसरे बेबी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। प्रेग्नेंसी के इस आखिरी फेज में वे अपनी सेहत का भरपूर ख्याल रख रही हैं। डायट के साथ-साथ वे वर्कआउट, एक्सरसाइज और योग भी करती रहती हैं। इस बीच ऐक्ट्रेस ने सोमवार सुबह के योग …
मुंबई। बॉलिवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने दूसरे बेबी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। प्रेग्नेंसी के इस आखिरी फेज में वे अपनी सेहत का भरपूर ख्याल रख रही हैं। डायट के साथ-साथ वे वर्कआउट, एक्सरसाइज और योग भी करती रहती हैं। इस बीच ऐक्ट्रेस ने सोमवार सुबह के योग सेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। करीना की ये लेटेस्ट तस्वीरें एक बार फिर लोगों का ध्यान खींच रही हैं जिनमें वह अपने बेबी बंप को दिखाती हुई नजर आ रही हैं।
Just some yoga while we await baby Kapoor Khan. Kareena's latest collaboration with Puma India pic.twitter.com/8DJehY11Zk
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) January 25, 2021
करीना कपूर खान को ब्लैक और पिंक स्पोर्ट्स ब्रा और जेगिंग्स में देखा जा सकता है।
Some more photos of Kareena enjoying yoga with her latest Puma Collection pic.twitter.com/6GbAy2XR0h
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) January 25, 2021
इसके साथ ही करीना ने वीडियो शेयर किया है, उसमें वह योग के साथ स्टाइल पर बात करती नजर आ रही हैं। करीना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा हैं, “थोड़ा सा योग और थोड़ी सी शांति। स्ट्रॉन्ग बनकर शुरुआत करती हूं”
Kareena'a shoot for Puma India is all about embracing your body type and self love. Clip courtesy @kareenaszn pic.twitter.com/RDc3zlfqXu
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) January 25, 2021
इस बीच सैफ और करीना अपने नए आलीशान घर में शिफ्ट हो गए हैं जो कि पुराने से काफी ज्यादा बड़ा है। बेबो सोशल मीडिया पर नए घर की झलक भी फैंस को दिखा चुकी हैं।
https://www.instagram.com/p/CKdu2Q8lfb0/
आपको बता दे कि वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना अब आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी। डायरेक्टर अद्वैत चंदन की यह फिल्म टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। करीना स्टारर फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज हो सकती है।
