हल्द्वानी: अधिशासी अभियंता के दफ्तर से नलकूपों पर रखी जाएगी नजर
हल्द्वानी,अमृत विचार। अब जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के दफ्तर से नलकूपों पर नजर रखी जाएगी। इस दौरान नलकूपों का रियल टाइम देखा जाएगा। इसके साथ ही यहां से कौन सा नलकूप सही चल रहा है या नहीं, इस पर ध्यान रखा जा सकेगा। जल संस्थान के नये अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि …
हल्द्वानी,अमृत विचार। अब जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के दफ्तर से नलकूपों पर नजर रखी जाएगी। इस दौरान नलकूपों का रियल टाइम देखा जाएगा। इसके साथ ही यहां से कौन सा नलकूप सही चल रहा है या नहीं, इस पर ध्यान रखा जा सकेगा।
जल संस्थान के नये अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि पहले अधीक्षण अभियंता के दफ्तर से ही नलकूपों पर नजर रखी जाती थी लेकिन अब उनके दफ्तर से भी नलकूपों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि नलकूप के ऑटोमशीन में एक चिप लगी होती है, जिसके माध्यम से कंप्यूटर तक रियल टाइम पता चलता है। इसके साथ ही नलकूप एक दिन में कितना चला और कौन सा नलकूप चल रहा है या नहीं। इसकी जानकारी मिलती रहती है। ऐसे में कोई नलकूप खराब होता है तो इसकी जानकारी तुरंत मिल सकेगी और उस पर तत्काल प्रभाव से काम किया जा सकेगा।
