बरेली: रोहिलखंड मेडिकल कालेज व केशलता अस्पताल में हुआ कोरोना टीकाकरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। प्रथम चरण के तीसरे दौर में गुरुवार कोविड-19 टीकाकरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस चरण में निजी स्वास्थ्य कर्मी और सरकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों का टीकाकरण हुआ। रोहिलखंड मेडिकल कालेज व अस्पताल में गुरुवार को 900 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें 67 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना टीका लगाया गया। …

अमृत विचार, बरेली। प्रथम चरण के तीसरे दौर में गुरुवार कोविड-19 टीकाकरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस चरण में निजी स्वास्थ्य कर्मी और सरकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों का टीकाकरण हुआ। रोहिलखंड मेडिकल कालेज व अस्पताल में गुरुवार को 900 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें 67 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना टीका लगाया गया। वहीं, स्टेडियम रोड स्थित केशलता अस्पताल में अब जीत की है तैयारी के साथ कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।

रोहिलखंड मेडिकल कालेज व अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेते अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डा. फैज शमसी।

रोहिलखंड मेडिकल कालेज व अस्पताल में गुरुवार की सुबह कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण के तीसरे दौर की शुरुआत हुई। इस दौरान अस्पताल के अधिकांश विभागध्यक्षों ने टीकाकरण कर अन्य लोगों को प्रोत्साहित किया। अस्पताल की कोरोना टीकाकरण अभियान नोडल अफसर डा. मेधावी अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति डा. लता अग्रवाल व प्रति कुलपति डा. किरन अग्रवाल भी टीकाकरण केंद्रों पर पहुंची।

इस दौरान अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डा. मोहित अग्रवाल भी मौजूद रहे। जहां उन्होंने टीकाकरण करवा रहे स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहित किया। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी डा. फैज शमसी ने भी टीका लगवाकर सेल्फी प्वांइट पर सेल्फी ली। इसके अलावा स्टेडियम रोड स्थित केशलता अस्पताल में सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराया गया।

टीकाकरण की शुरुआत डायरेक्टर गोपाल कुमार अग्रवाल ने टीका लगवाकर की। इस दौरान एसीएमओ डा. रंजन गौतम ने निरीक्षण किया। कोरोना टीकाकरण अभियान और व्यवस्थाओं पर उन्होंने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं ठीक की हैं, कहीं भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई है। नोडल अफसर डा. देवेंद्र खंडेलवाल, प्राचार्य डा. प्रतिभा, नितिन सहाय, आशीष, बनीता आदि मौजूद रहे।

इन अस्पतालों में भी लगा कोरेाना टीका
इनके अलावा शहर के निजी अस्पतालों में विपिन अस्पताल, महेंद्र गायत्री अस्पताल, विनायक अस्पताल, मिशन अस्पताल, वात्सल्य अस्पताल, श्री सिद्धिविनायक अस्पताल, रामकिशोर मेमोरियल अस्पताल, खुशलोक अस्पताल, महाजन अस्पताल, एसआरएमएस गुड लाइफ अस्पताल, गंगाशील हॉस्पिटल, राममूर्ति भोजीपुरा मेडिकल कॉलेज, राजश्री मेडिकल कॉलेज , धन्वंतरी आयुर्वेदिक कालेज, अस्पताल में वैक्सीनेशन हुआ।

संबंधित समाचार