हल्द्वानी: देश भर में अप्रैल से दिव्यांग, वृद्ध और विधवाओं को हर माह मिलेगी पेंशन
हल्द्वानी,अमृत विचार। प्रदेश भर के दिव्यांग, वृद्ध और विधवाओं को अप्रैल से मासिक पेंशन का तोहफा मिलेगा। इसके लिए समाज कल्याण निदेशालय के निर्देश पर जिले स्तर पर पीएफएमएस अकाउंट खोले गए हैं। अभी तक लाभार्थियों को हर तीन महीने में पेंशन का भुगतान किया जाता है। लंबे समय से लाभार्थी तिमाही किस्त के रूप …
हल्द्वानी,अमृत विचार। प्रदेश भर के दिव्यांग, वृद्ध और विधवाओं को अप्रैल से मासिक पेंशन का तोहफा मिलेगा। इसके लिए समाज कल्याण निदेशालय के निर्देश पर जिले स्तर पर पीएफएमएस अकाउंट खोले गए हैं। अभी तक लाभार्थियों को हर तीन महीने में पेंशन का भुगतान किया जाता है।
लंबे समय से लाभार्थी तिमाही किस्त के रूप में मिलने वाली पेंशन को मासिक करने की मांग करते आ रहे थे, जिसके बाद निदेशालय ने प्रदेश सरकार को चार माह पहले प्रस्ताव भेजा था। सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद अब सभी जिलों के समाज कल्याण विभागों में पीएफएमएस अकाउंट खोले गए हैं। जिसमें लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि का भुगतान किया जाएगा। अभी तक ट्रेजरी अकाउंट के जरिए भुगतान किया जाता रहा है। समाज कल्याण निदेशालय के निदेशक विनोद गिरी गोस्वामी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष तक सभी तिमाही पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को मासिक पेंशन देने की तैयारी की जा रही है। इससे विभिन्न योजनाओं के लाखों लाभार्थियों को इसका फायदा मिलेगा।
बता दें कि अभी इन योजनाओं के लाभार्थियों को 1200 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से तीन महीने की धनराशि इकट्ठा दी जाती है। इस राशि के लिए उन्हें तीन महीने का लंबा इंतजार करना पड़ता है। अब यही धनराशि उन्हें हर महीने मासिक पेंशन के रूप में मिलेगी, इससे उन्हें काफी हद तक राहत मिल सकेगी।
अभी क्या है स्थिति
प्रदेश भर में अभी पेंशन योजना के लाखों लाभार्थी हैं, जिन्हें हर तीन माह में पेंशन दी जा रही है। इनमें वृद्धावस्था पेंशन में प्रदेश भर में अभी 466549 लाभार्थी हैं, जिनके लिए 2020-2021 वित्तीय वर्ष के तहत 498.07 करोड़ का बजट जारी किया गया है। दिव्यांग पेंशन में 74543, किसान पेंशन में 26402 और विधवा पेंशन में 174339 लाभार्थी हैं, जिनके लिए समाज कल्याण निदेशालय की ओर से क्रमश: 79.16, 23.13, 183.86 करोड़ का बजट जारी किया जा चुका है। वहीं नैनीताल जिले की बात करें तो तीसरी किस्त के आंकड़ों के मुताबिक वृद्धावस्था पेंशन के 31884, दिव्यांग पेंशन के 5498, किसान पेंशन के 2348 और विधवा पेंशन के 15416 लाभार्थी जिले में लाभान्वित हुए हैं।
वहीं लाभार्थियों की संख्या घटती बढ़ती रहती है।
