हल्द्वानी: काठगोदाम रेलवे स्टेशन की शान बढ़ाएगा ‘इंजन’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अब इंजन ट्रेन खींचने के साथ ही काठगोदाम रेलवे स्टेशन की शान भी बढ़ाएगा। वीआईपी काठगोदाम रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण करने के लिए टिकट काउंटर गेट के पास में ट्रेन का इंजन लगाया जाएगा। इंजन लगाने की तैयारियां शुरू हो गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अब इंजन ट्रेन खींचने के साथ ही काठगोदाम रेलवे स्टेशन की शान भी बढ़ाएगा। वीआईपी काठगोदाम रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण करने के लिए टिकट काउंटर गेट के पास में ट्रेन का इंजन लगाया जाएगा। इंजन लगाने की तैयारियां शुरू हो गई है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने नवंबर में काठगोदाम रेलवे स्टेशन का दौरा या था। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर का जायजा लिया था। उन्होंने डीआरएम को वीआईपी स्टेशन के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर डीआरएम कार्यालय इज्जत नगर की तर्ज पर एक इंजन लगाने की योजना है। तकरीबन 10 लाख रुपये की लागत से काठगोदाम स्टेशन के मेन गेट और टिकट काउंटर के गेट के बीचों बीच इंजन लगाया जाएगा। इंजन को लगाने के लिए प्लेटफार्म बनाने का काम शुरू हो गया है। प्लेटफार्म बनाने के बाद यहां इंजन स्थापित किया जाएगा जो रेलवे स्टेशन की सुंदरता में चार चांद लगाएगा और सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।

= दो लाइटिंग झरने बढ़ा रहे स्टेशन की सुंदरता =
काठगोदाम रेलवे स्टेशन के मेन गेट के सामने मल्टी फंक्शनल कांपलेक्स को जाने वाले रास्ते के दोनों तरफ तकरीबन 10 लाख की लागत से दो लाइटिंग झरने बनाए गए हैं। इन झरनों की खूबी यह है कि इनको पर्वतीय झरनों की तर्ज पर विकसित किए गए हैं। प्रत्येक झरने में दो मोटर लगी हुई जो पानी को ऊपर-नीचे खींचने का काम करती हैं। इनमें रंगीन लाइटें लगाई हैं और झरने के चारों तरफ तरह तरह के फूल वाले और खूबसूरती बढ़ाने वाले पौधे लगाए गए हैं। इसके अलावा झरने के नीचे नालियों के ऊपर आकर्षक टाइलिंग की जा रही है।

काठगोदाम स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में स्टेशन के बाहर टिकट काउंटर गेट के समीप एक इंजन लगाया जाएगा। अभी प्लेटफार्म बन रहा है, प्लेटफार्म बनने के बाद इंजन स्थापित होगा।
= चयन रॉय, स्टेशन अधीक्षक काठगोदाम रेलवे स्टेशन

संबंधित समाचार