Promise Day: आ गया प्यार में जीने-मरने की कसमें खाने वाला दिन, करें वादा तो निभाएं फिर अपनी जान से ज्यादा
नई दिल्ली। मोहब्बत की पतंग उड़ा रहे प्रेमी जोड़ों के लिए वैलेंटाइन वीक किसी हसीन सपने से कम नहीं होता। रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे और टैडी डे की दुनिया में खोए मोहब्बत के दीवानों के लिए आज सच्चा वादा करने का दिन है। जी हां आज है प्रॉमिस डे। किसी शायर ने सच …
नई दिल्ली। मोहब्बत की पतंग उड़ा रहे प्रेमी जोड़ों के लिए वैलेंटाइन वीक किसी हसीन सपने से कम नहीं होता। रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे और टैडी डे की दुनिया में खोए मोहब्बत के दीवानों के लिए आज सच्चा वादा करने का दिन है। जी हां आज है प्रॉमिस डे। किसी शायर ने सच ही कहा है कि
‘कोई सोच के अहदे वफा करे हमसे, हम एक वादे पे उम्र गुजार कर दिया करते हैं’।

वादों की अहमियत को बयां करती इस शायरी को अगर आप समझ पाएं हो तो वादा करने से पहले उसे निभाने के बारे में जरूर सोंच लें। उम्र के एक खास पड़ाव पर अक्सर लोग बिना सोच-समझे अपने साथी से ढेर सारे वादे कर बैठते हैं। प्यार की खुमारी उतरने के बाद जिनको पूरा करना उनके लिए फिर आसान नहीं होता।
अपने साथी को स्पेशल फील कराने के लिए आप इस दिन उनसे कोई दिल छू लेने वाला वादा कर सकते हैं। सच्चा प्यार करने वालों के लिए प्रामिस डे बेहद खास मौका होता है। वादा करने के इस खास दिन पर अगर आप भी इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि अपने साथी से क्या वादा करें जो उसके दिल को छू जाए। तो आज हम आपको इस खास दिन पर कुछ ऐसे वादों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करने के बाद आपका साथी आपको गले से लगा लेगा और उन वादों को निभाने के बाद आप पूरी जिंदगी प्यार से भरी दुनिया में बिता पाएंगे।

जानिए करें कौन से वादे, जो उम्र भर के लिए मजबूत कर दें आपके रिश्ते
प्यार में उम्र भर साथ निभाना, हर प्रेमी युगल का सपना होता है। अगर आप उम्र भर साथ निभाने का वादा कर इस सपने को सच करने की मुहर लगा देंगे, तो आपके साथी के लिए इससे बड़ी खुशी कोई हो ही नहीं सकती।
प्यार के कई रंग हैं। कभी रूठना-मनाना तो कभी झगड़ना और अपने साथी के प्रति एकाधिकार की भावना भी इसका एक रंग है। लेकिन इन सब से ऊपर है विश्वास बनाए रखना। वादा कीजिए कि आप साथी पर कभी शक नहीं करेंगे और अपना एवं साथी का विश्वास बनाए रखेंगे।
साथ निभाना अलग बात है और प्यार को जीवन भर सजीव बनाए रखना दूसरी। अगर आप इस प्यार को हमेशा महसूस करने के साथ-साथ अपने साथी को भी जताते रहेंगे, तो यह प्यार उम्र भर सजीव बना रहेगा। तो यह वादा भी कर डालिए।

प्यार में सबसे जरूरी है एक दूसरे को समझना और हर परिस्थिति में साथ देना। आपका साथ न केवल साथी को मानसिक संबल देता है, बल्कि प्यार की गर्माहट को भी बनाए रखता है। तो बिना देर किए आप उन्हें इस सहयोग का वादा करें, और प्यार को मजबूती प्रदान करें।
सम्मान हर रिश्ते की लंबी उम्र के लिए जरूरी है। प्यार के साथ-साथ साथी के प्रति सम्मान बनाए रखने का वादा कीजिए, और अपने रिश्ते को गरिमामय बनाए रखिए।
