मुरादाबाद: आटा चक्की के पट्टे में फंसकर युवक की मौत
मुरादाबाद/मूंढापांडे/अमृत विचार। आटा चक्की पर गेहूं पीसते समय चक्की स्वामी पट्टे की चपेट में आ गया। इससे पहले कि उसका बेटा इंजन बंद करता, उसकी गर्दन कटकर धड़ से अलग गिर चुकी थी। पता चलने उसके परिवार में कोहराम मच गया। घटना अक्का डिलारी गांव की है। यहां के नूर अहमद (40) पुत्र मोहम्मद अहमद …
मुरादाबाद/मूंढापांडे/अमृत विचार। आटा चक्की पर गेहूं पीसते समय चक्की स्वामी पट्टे की चपेट में आ गया। इससे पहले कि उसका बेटा इंजन बंद करता, उसकी गर्दन कटकर धड़ से अलग गिर चुकी थी। पता चलने उसके परिवार में कोहराम मच गया। घटना अक्का डिलारी गांव की है। यहां के नूर अहमद (40) पुत्र मोहम्मद अहमद गांव में ही आटा चक्की चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे।
रोज की तरह शनिवार को भी वह घर से चक्की पर गए थे। सुबह में ठंड होने के कारण वह चादर ओढ़ कर गए थे। चक्की चलाकर उन्होंने गेहूं पीसना शुरू किया। अभी कुछ ही देर हुई थी कि चादर चक्की के पट्टे में आ गई और वह उसमें फंस गए। यह देख वहां मौजूद उनके पुत्र के होश उड़ गए। वह तत्काल इंजन बंद करने भागा। लेकिन, तब तक उनकी गर्दन कटकर धड़ से अलग हो चुकी थी।
यह दृश्य देख उनके पुत्र की चीख निकल गई। दौड़कर उसने घर पहुंच परिवार वालों को सूचना दी, जिस पर तत्काल सभी चक्की पर जा पहुंचे। देखते ही देखते तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक ने अपने पीछे पत्नी के अलावा चार पुत्री व तीन पुत्र छोड़े हैं। सभी का रो-रो कर बुरा हाल था।
