खटीमा: चकरपुर वन चेतना मैदान में जल्द शुरू होगा स्टेडियम का निर्माण कार्य
खटीमा, अमृत विचार। सीमांत क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए जल्द ही स्टेडियम मिल जाएगा। इसके लिए चकरपुर वन चेतना मैदान में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए शासन ने प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण समेत अन्य कार्य के लिए पहली किश्त 23.73 लाख रुपये व्यय की स्वीकृति भी मिल …
खटीमा, अमृत विचार। सीमांत क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए जल्द ही स्टेडियम मिल जाएगा। इसके लिए चकरपुर वन चेतना मैदान में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए शासन ने प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण समेत अन्य कार्य के लिए पहली किश्त 23.73 लाख रुपये व्यय की स्वीकृति भी मिल गई है। इससे खेल को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय खिलाड़ियों को भी उनके हुनर को तराशने का अवसर मिलेगा।
बता दें कि खटीमा क्षेत्र में एक भी सुविधायुक्त खेल स्टेडियम न होने से खेल प्रतिभाएं को बढ़ावा नहीं मिल पा रहा था। स्टेडियम की मांग निरंतर उठ रही थी। वर्तमान में क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर आदि क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए जाना पड़ रहा है। इस बीच चकरपुर वन चेतना मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने की मांग उठी। इस पर विधायक पुष्कर सिंह धामी की पहल पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री की घोषणा में वन चेतना मैदान चकरपुर में स्टेडियम निर्माण को शामिल किया गया था। इस बीच 1.5 हेक्टेयर वन भूमि की क्षतिपूर्ति का पेंच फंसा। बीते दिनों वन विभाग द्वारा खेल विभाग के नाम भूमि का हस्तांतरण करने के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव के लिए 3 हेक्टेयर भूमि क्षतिपूरक पौधरोपण के लिए पौड़ी वन प्रभाग को मिल गई।
विधायक पुष्कर सिंह धामी के अनुसार, पहली किश्त चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में 23.73 लाख रुपये कुछ शर्त व प्रतिबंधों के साथ स्वीकृत कर दिए हैं। इसमें एनपीवी की धनराशि 10.95 लाख रुपये, आरसीसी पिलरों द्वारा सीमांकन 75,700 रुपये, पौधरोपण का चतुर्थ वर्ष रख रखाव 19,6629 रुपये व क्षतिपूरक पौधरोपण के लिए 10.06 लाख रुपये समेत कुल 23.73 लाख रुपये शामिल हैं। बताया कि शासन स्तर स्टेडियम की निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में जल्द ही स्टेडियम का निर्माण कार्य धरातल पर देखने को मिलेगा।
