हल्द्वानी: श्रम का बोझ ढोते मिला बचपन, प्रवर्तन दस्ते ने मारा छापा
हल्द्वानी, अमृत विचार। बाल श्रम उन्मूलन के तहत प्रवर्तन अधिकारी के नेतत्व में एक टीम ने तीन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस दौरान तीनों प्रतिष्ठानों में बचपन श्रम का बोझ ढोता मिला। टीम ने इन प्रतिष्ठानों से बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया।बाल श्रम कराने पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बाल श्रम उन्मूलन के तहत प्रवर्तन अधिकारी के नेतत्व में एक टीम ने तीन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस दौरान तीनों प्रतिष्ठानों में बचपन श्रम का बोझ ढोता मिला। टीम ने इन प्रतिष्ठानों से बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया।बाल श्रम कराने पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल ने टीपी नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत भगवान ऑटो मोबाइल, देलवचौड़ में नेगी स्वीट्स एंड स्नेक, प्रेम टावर के पास निर्माणाधीन भवन में छापा मारा।
मीनाक्षी ने बताया कि तीनों आरोपियों को भविष्य में बालश्रम न कराने की कड़ी हिदायत के साथ ही कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। काउंसलिंग के बाद बाल श्रमिकों को अभिभावक और परिजनों को सौंप दिया गया। एसएसआई कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि जांच दारोगा संजीत राठौर को सौंपी है।
