हल्द्वानी: शहर के स्पा सेंटर पर फिर पुलिस का छापा
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने मुखानी में संचालित मून स्पा सेंटर पर छापा मारा। टीम के निरीक्षण में स्पा सेंटर में तमाम अनियमितता मिलीं। अनियमितताओं पर स्पा संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। एसएसपी के ऑपरेशन लाइट अभियान के बीच इस स्पा सेंटर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने मुखानी में संचालित मून स्पा सेंटर पर छापा मारा। टीम के निरीक्षण में स्पा सेंटर में तमाम अनियमितता मिलीं। अनियमितताओं पर स्पा संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
एसएसपी के ऑपरेशन लाइट अभियान के बीच इस स्पा सेंटर की गतिविधियों को लेकर शिकायतें मिली थी। इस पर एएचटीएस की दारोगा लता बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस स्पा पर छापा मारा। छापेमारी से स्पा संचालकों के साथ ही कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस बीच स्पा सेंटरों में काम करने वाली कई महिलाएं इधर-उधर हो गई। टीम की जांच-पड़ताल में पता चला कि यह स्पा गोकुल चंद के नाम पर पंजीकृत था।
कुछ समय पहले यह शख्स भास्कर और बालसूर्या नाम के व्यक्तियों को स्पा बेचकर चला गया है। इन दो नए संचालकों के पास स्पा के कोई भी वैध कागजात नहीं पाए गए। ग्राहक पंजिका के रखरखाव में भी अनियमितता मिली। संचालकों ने ग्राहकों के आईडी भी नहीं रखे थे। इसपर एएचटीएस टीम ने आरटीओ चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल को बुलाया और स्पा सेंटर का पुलिस एक्ट की धारा 52 के तहत चालान कर दिया।
बंद दरवाजे के भीतर चलती थी बॉडी मसाज
हल्द्वानी। इस स्पा सेंटर में भी बंद कमरों के भीतर मौजमस्ती का खेल चल रहा था। पुलिस के निरीक्षण में स्पा के काम में पारदर्शिता नहीं मिली। सेंटर के कमरे मानकों के खिलाफ पाए गए। बता दें कि शहर में चल रहे स्पा सेंटरों के खिलाफ आम शिकायत है कि इनमें मसाज के नाम पर अनैतिक देह व्यापार चलता है। इससे पहले भी नैनीताल रोड के स्पा सेंटरों पर हुई छापेमारी में भी इसी तरह की अनियमितता पकड़ी गई थी।
अवैध स्पा के खिलाफ एसडीएम को रिपोर्ट
पुलिस के निरीक्षण में स्पा अवैध रूप से संचालित पाया गया। जांच-पड़ताल में पहले ही साफ हो चुका है कि शहर के अधिकांश स्पा को शासन से व्यवसाय की अनुमति नहीं है। जिन पांच स्पा ने कारोबार के लाइसेंस लिए हैं, वह भी अवैधानिक हैं। इतना ही नहीं, अधिकांश स्पा ब्यूटी पार्लर के लाइसेंस पर संचालित हो रहे हैं। प्रभारी एसपी सिटी डॉ जगदीश चंद्र का कहना है कि अवैध संचालन को लेकर एसडीएम को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
