देवरिया: सलेमपुर सांसद ने लगवाया कोरोना का टीका
सलेमपुर /देवरिया, अमृत विचार। सलेमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोरोना टीकाकरण बूथ लगाया गया, जिसमें सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कोरोना का टीका लगवाया। सांसद ने कहा कि यह टीका सुरक्षित और असरदार है। उन्होंने लोगों कोरोना वैक्सीन लगवाने की करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ने के …
सलेमपुर /देवरिया, अमृत विचार। सलेमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोरोना टीकाकरण बूथ लगाया गया, जिसमें सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कोरोना का टीका लगवाया। सांसद ने कहा कि यह टीका सुरक्षित और असरदार है।
उन्होंने लोगों कोरोना वैक्सीन लगवाने की करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र सबसे बेहतर विकल्प है। वैक्सीनेशन निश्चित रूप से हम सब के लिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक संजीवनी की तरह है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से कोरोना के टीके को लेकर गलतफहमियां दूर करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
इस मौके पर सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय, मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल, जयनाथ कुशवाहा गुडडन, अशोक पांडेय, विनय पांडेय, अजय दुबे वत्स, अशोक कुशवाहा, रमाकांत मिश्र, अशोक तिवारी, विकास रौनियार, धनन्जय चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
