बरेली: कोरोना ने फिर डाली बच्चों की पढ़ाई में बाधा, परिषदीय स्कूलों की परीक्षा रद्द

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। कोरोना संक्रमण को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में होने वाली कक्षा एक से आठवीं तक की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। अब यह परीक्षाएं कब होंगी, इसकी अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि परियोजना निदेशक के आदेश पर सभी परीक्षाओं को रद्द किया गया …

अमृत विचार, बरेली। कोरोना संक्रमण को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में होने वाली कक्षा एक से आठवीं तक की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। अब यह परीक्षाएं कब होंगी, इसकी अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि परियोजना निदेशक के आदेश पर सभी परीक्षाओं को रद्द किया गया है।

दरअसल, 25 से 27 मार्च तक परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की परीक्षाएं होनी थीं। इसके बाद 31 मार्च तक कॉपियों का मूल्यांकन और परीक्षाफल तैयार करना था। 31 मार्च को बच्चों का परीक्षाफल वितरित करना था मगर होली और कोरोना संक्रमण की वजह से शासन ने मूल्यांकन में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाने के आदेश जारी किए।

बीएसए विनय कुमार ने बताया कि जब उन्होंने परियोजना निदेशक से बात की और पेपर छपवाने के बारे में पूछा तो उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि प्रश्नपत्र नहीं छपवाए जाएं क्योंकि सभी स्कूलों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।

संबंधित समाचार