हल्द्वानी: होली के रंग में रंगे शहरवासी, गीत-संगीत के बीच पकवानों का लिया लुत्फ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। होलिका दहन की पूर्व संध्या पर शहर समेत जिले भर में होली पर्व को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। दिन भर लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान लोगों होली के गीतों में झूमते हुए नजर आए। रामपुर रोड स्थित पार्टी लॉन में युवा वैश्य महासभा की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। होलिका दहन की पूर्व संध्या पर शहर समेत जिले भर में होली पर्व को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। दिन भर लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान लोगों होली के गीतों में झूमते हुए नजर आए।
रामपुर रोड स्थित पार्टी लॉन में युवा वैश्य महासभा की ओर से होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत रहे। मुख्य अतिथि भगत भी होली के रंग में पूरी तरह से रंग गए और उन्होंने खुद माइक संभालते हुए होली के गीत गाए। इसको लेकर मुख्य अतिथि भगत की काफी प्रशंसा हुई। इस दौरान एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई।

वहीं, दमुवाढूंगा स्थित वैंकट हॉल में होली महोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान कुमाउंनी गायिका माया उपाध्याय ने अपनी सुंदर आवाज से होली गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध और झूमने में मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम विवेक रॉय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और विशिष्ट अतिथि गजराज बिष्ट रहे। इस दौरान पूजा भोला, भूमिका गोयल, भावना रावत, ऋतु डालाकोटी, किरन पंत आदि मौजूद रहे।

शीशमहल स्थित वैंकट हॉल में उदगम संस्था की ओर से होली मंगल मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पूजा भंडारी, श्रुति तिवारी आदि मौजूद रहे। वहीं, हिमालय संगीत शोध समिति की होली में भी महिलाओं ने खूब रंग जमाया। इस दौरान गीता उप्रेती, आरती उप्रेती, बीना पांडेय, मंजू भट्ट, जानकी जोशी, लीलावती पांडे आदि रहीं।

 

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मनाई होली
हल्द्वानी। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन महानगर इकाई हल्द्वानी की ओर से शनिवार को रामपुर रोड स्थित वैंकट हॉल में होली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम विवेक रॉय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, हेमंत द्विवेदी, सुमित्रा प्रसाद, बिंदेश गुप्ता, ललित जोशी, नवीन वर्मा, भगवान सहाय, भुवन जोशी, नवीन वर्मा, विनीत अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इस मौके पर पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ. विपिन चंद्रा, नगर अध्यक्ष अंकित साह, अनुज सक्सेना आदि रहे।

मीडिया सेंटर में होली मनाई गई
हल्द्वानी। मीडिया सेंटर में सूचना विभाग के स्टाफ की ओर से एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाई गई। जिला सूचना अधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट ने उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान कनिष्ठ सहायक एमसी जोशी, सुधीर कुमार, मोहन फुलारा, आन सिंह मटियाली, पवन नेगी, भुवन चंद्र और उमेद सिंह जीना आदि मौजूद रहे।

वृद्धाश्रम और जुंबा फिटनेस ने मनाई होली
हल्द्वानी। आश्रय सेवा समिति वृद्धाश्रम में होली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वृद्धजनों ने हर्षोंल्लास के साथ होली मनाई। वहीं, जुंबा फिटनेस की ओर से रानीबाग स्थित एक होटल में होली मनाई। इस दौरान जुंबा फिटनेस की महिलाओं ने स्वीमिंग पूल का भी आनंद लिया। इस दौरान सारिका मैसी, रेखा शाही, गायत्री किरोला, वर्षा जोशी मौजूद रहीं।

संबंधित समाचार