हल्द्वानी: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने 16 कब्रिस्तानों के लिए 5.85 करोड़ का बजट दिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के दो-दो जिलों के कब्रिस्तानों की बाउंड्री के लिए 5.85 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी जिले में 16 कब्रिस्तानों की बाउंड्री के लिए …

हल्द्वानी, अमृत विचार। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के दो-दो जिलों के कब्रिस्तानों की बाउंड्री के लिए 5.85 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी जिले में 16 कब्रिस्तानों की बाउंड्री के लिए 5. 85 करोड़ रुपये का बजट कार्यदायी संस्था पेयजल निगम को दिया है। इन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया लगभग हो चुकी है, 10 दिनों में काम शुरू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि ऊधम सिंह नगर के बाजपुर के रामनगर गांव में कब्रिस्तान की बाउंड्री, हैंडपंप, टिनशेड के लिए 31. 27 लाख, चनकपुर में कब्रिस्तान की बाउंड्री के लिए 40. 67 लाख, महेशपुर में बाउंड्री के 37. 81 लाख, बाजपुर में कब्रिस्तान व ईदगाह की बाउंड्री के 41.43 लाख, हजीरा में 14. 76 लाख, हरलालपुर में 24. 30 लाख, दियोहरी में 18.17 लाख रुपये दिए हैं। सितारगंज ब्लॉक के पंडरी गांव में कब्रिस्तान की बाउंड्री, गेट एवं टाईल्स निर्माण के 66. 97 लाख रुपये दिए हैं।

नैनीताल में भवाली सैनेटोरियम के समीप कब्रिस्तान की बाउंड्री के लिए 16.42 लाख, शीशमहल स्थित कब्रिस्तान की बाउंड्री 60.85 लाख, नैनीताल के धोबीघाट के समीप कब्रिस्तान की बाउंड्री को 39. 53 लाख, ब्लॉक बहादराबाद के ग्राम नगला खुर्द में कब्रिस्तान की बाउंड्री को 26.10 लाख,  रूड़की ब्लॉक के ग्राम बिझौली में 19. 90 लाख, लक्सर ब्लॉक के सुल्तानपुर आदमपुर में 69. 93 लाख, भगवानपुर ब्लॉक खेड़ी शिकोहपुर में 50. 20 लाख, पौड़ी जिले में बाउंड्री एवं हाल के 26.99 लाख रुपये का बजट दिया है।

संबंधित समाचार