बरेली: कोविड कंट्रोल रूम के दो हेल्पलाइन नंबर खराब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना बेकाबू हो गया है। हर तरफ लोग खौफ में आ गए हैं। जिला प्रशासन ने कोविड से संबंधित जानकारी देने और होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों से संपर्क साधने के लिए कोविड कंट्रोल रूम के चार टेलीफोन नंबर जारी किए हैं लेकिन उनमें से दो हेल्पलाइन नंबर कई …

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना बेकाबू हो गया है। हर तरफ लोग खौफ में आ गए हैं। जिला प्रशासन ने कोविड से संबंधित जानकारी देने और होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों से संपर्क साधने के लिए कोविड कंट्रोल रूम के चार टेलीफोन नंबर जारी किए हैं लेकिन उनमें से दो हेल्पलाइन नंबर कई दिनों से खराब हैं। सिर्फ दो हेल्पलाइन नंबर चालू हैं लेकिन ज्यादा फोन आने पर ये नंबर व्यस्त रहने लगे हैं।

इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग कंट्रोल रूम से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। कंट्रोल रूम के 0581-2511061 और 0581-2428914 हेल्पलाइन नंबर इनबैलिड आ रहे हैं। हालांकि कंट्रोल रूम के दो नंबर 0581-2428188 और 0581-2511021 चालू हैं। कुछ दिनों पूर्व जिलाधिकारी नितीश कुमार के समक्ष दो नंबरों के बंद रहने का मामला उठा था लेकिन रविवार तक नंबर चालू नहीं हुए।

संक्रमितों की मदद करने को भाजयुमो ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
कोरोना महामारी को और फैलने से रोकने और संक्रमितों की मदद करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी आगे आए हैं। रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने वर्चुअल बैठक की। उन्होंने कोविड-19 के चलते कोरोना से पीड़ित लोगों की सहायता करने के लिए पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया।

उन्होंने सभी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्षों और युवा मोर्चा की टीम के साथ ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम को भी सहायता करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही युवा मोर्चा अपने जिले मे हेल्पलाइन नंबर जारी करें। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर ब्रज क्षेत्र के बरेली महानगर से चार हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। महानगर अध्यक्ष सुधांशु सक्सेना ने बताया कि पूर्णेश मिश्रा महामंत्री 9319082190, संजीव सिंह उपाध्यक्ष 8630604362, अभय शिव उपाध्यक्ष 8218181580, सौरव कुर्मी मंत्री 8449790001 का नंबर जारी किया है। कोविड-19 की महामारी के चलते सभी युवा मोर्चा बरेली महानगर के पदधिकारी व मण्डल अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सहायता करने करेंगे।

संबंधित समाचार