हल्द्वानी: आधा घंटे ताबड़तोड़ बरसे ओलों से फलों को नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। फलपट्टी रामगढ़ के कास्तकार पहले ही सूखे की मार झेल रहे थे अब उनकी बची कुची उम्मीद पर बुधवार को आधे घंटे बरसे ओलों ने जख्म दे दिया। पेड़ों पर लगे आडू,पुलम,खुमानी के फल ओलों से बरबाद हो गए, सेब का फल भी दागी हो गया। ओलों के कहर का सीधा असर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। फलपट्टी रामगढ़ के कास्तकार पहले ही सूखे की मार झेल रहे थे अब उनकी बची कुची उम्मीद पर बुधवार को आधे घंटे बरसे ओलों ने जख्म दे दिया। पेड़ों पर लगे आडू,पुलम,खुमानी के फल ओलों से बरबाद हो गए, सेब का फल भी दागी हो गया। ओलों के कहर का सीधा असर कास्तकार की उम्मीदों पर पड़ा है, उनका कहना है कि मटर,आलू तो पहले ही चौपट हो गया था अब सारी उम्मीद बारिश पर टीकी थी पर अचानक पड़े ओलों ने अब खेतों पर कुछ नहीं छोड़ा।

बादल तो आए पर बिन बरसे लौट गए
हल्द्वानी। इधर शहर में सुबह से ही धूप-छांव का खेल चलता रहा, मौसम का रूख देखते हुए लोगों को लगा कि शायद बारिश हो जाए मगर ऐसा नहीं हुआ परंतु कुछ हद तक लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली।

संबंधित समाचार