फिल्म आदिपुरुष की तैयारी कर रही हैं कृति सेनन, सीता के रोल में आएंगी नजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष के लिये तैयारी शुरू कर दी है। कृति सेनन ने हाल ही में ‘भेड़िया’ की शूटिंग का काम खत्म किया है। इसके बाद उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ की तैयारी शूरू कर दी है। इस फिल्म में वह साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष के लिये तैयारी शुरू कर दी है।
कृति सेनन ने हाल ही में ‘भेड़िया’ की शूटिंग का काम खत्म किया है। इसके बाद उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ की तैयारी शूरू कर दी है। इस फिल्म में वह साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आएंगी।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कृति सेनन सीता के रोल में दिखाई देंगी। अपने किरदार को अच्छी तरह से समझने के लिए इन दिनों कृति रामायण पढ़ रही हैं। हाल ही में कृति सैनन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके हाथों में एक किताब थी। कृति के पास जो किताब थी उसका नाम है- ‘द फॉरेस्ट ऑफ एनचैनमेंट्स’। यह किताब माता सीता के दृष्टिकोण से लिखी गई है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास और कृति के अलावा सैफ अली खान और सनी सिंह भी लीड किरदार में हैं। फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। कृति माता सीता का किरदार निभाएंगी। सैफ अली खान रावण के रोल में दिखेंगे और सनी सिंह लक्ष्मण के रोल में दिखाई देंगे। फिल्म को हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल के अलावा कन्निड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।

संबंधित समाचार