काशीपुर: नगर मंदिर पहुंचा मां बाल सुंदरी देवी का डोला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। मां बाल सुंदरी देवी का डोला पूरे विधि विधान और परंपराओं के निर्वहन और कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए पुलिस वाहन में देर रात चैती मंदिर से चलकर नगर के मोहल्ला पक्काकोट स्थित नगर मंदिर पहुंचा। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी शक्तिपीठ प्रांगण में …

काशीपुर, अमृत विचार। मां बाल सुंदरी देवी का डोला पूरे विधि विधान और परंपराओं के निर्वहन और कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए पुलिस वाहन में देर रात चैती मंदिर से चलकर नगर के मोहल्ला पक्काकोट स्थित नगर मंदिर पहुंचा।

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी शक्तिपीठ प्रांगण में लगने वाला चैती मेला जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिया गया था तो वही इस बार बीते 13 अप्रैल को चैत्र मास के पहले नवरात्रि को कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत द्वारा चैती मेले का ध्वजारोहण कर विधिवत शुभारंभ किया गया था।

लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के तेजी से बढ़ते प्रकोप के चलते एक बार फिर ऐतिहासिक चैती मेला स्थगित कर दिया गया। लेकिन मां बाल सुंदरी देवी का डोला परंपराओं के पूर्ण निर्वहन और कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए पुलिस वाहन में बीती 19 अप्रैल की मध्यरात्रि नगर मंदिर से चैती मंदिर ले जाया गया था।

वहीं 25 अप्रैल की मध्य रात्रि पुलिस के वाहन से ही मां बाल सुंदरी देवी डोला चैती मंदिर से वापस नगर मंदिर पहुंचा। पंडा विकास अग्निहोत्री द्वारा मां की प्रतिमा को लेकर नगर मंदिर लाने से पूर्व मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ हवन पूजन और आरती हुई।