राहुल बोले- ना वैक्सीन, ना रोजगार, जनता झेले कोरोना की मार… विदेशी सहायता पर उठाए सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए विदेशों से मिल रही सहायता के वितरण में पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाते हुए बुधवार को कहा कि यह मदद कहां जा रही है इस बारे में सरकार को जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा कि कोविड …

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए विदेशों से मिल रही सहायता के वितरण में पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाते हुए बुधवार को कहा कि यह मदद कहां जा रही है इस बारे में सरकार को जवाब देना चाहिए।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा कि कोविड को लेकर विदेशी सहायता से जुड़े सवाल, भारत ने विदेशों से कितना मदद प्राप्त की। कहां है वह सहायता। इस मदद का लाभ किन4 लोगो को मिल रहा है। राज्यों को उसका आवंटन कैसे किया जा रहा है। इस काम में पारदर्शिता क्यों नहीं है। भारत सरकार के पास इनका कोई जवाब है।

इससे पहले राहुल गांधी ने कोरोनॉ की लड़ाई में केंद्र सरकार को असफल बताते हुए कहा कि ना वैक्सीन, ना रोजगार, जनता झेले कोरोना की मार, बिलकुल फेल मोदी सरकार।

संबंधित समाचार