हल्द्वानी: कर्फ्यू नियम तोड़ने पर दो कारोबारियों पर रिपोर्ट दर्ज
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन पर दो कारोबारियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। बनभूलपुरा थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान लाइन नंबर 8 में हलीम बिरयानी सेंटर खुला हुआ मिला। मौके पर भीड़ लगी थी। दूसरी ओर बड़ी रोड इन्द्रानगर में ख्वाजा मोबाइल कम्यूनिकेशन भी खुली हुई पाई गई। यहां थर्मल …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन पर दो कारोबारियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। बनभूलपुरा थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान लाइन नंबर 8 में हलीम बिरयानी सेंटर खुला हुआ मिला। मौके पर भीड़ लगी थी।
दूसरी ओर बड़ी रोड इन्द्रानगर में ख्वाजा मोबाइल कम्यूनिकेशन भी खुली हुई पाई गई। यहां थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था और सेनिटाइज भी नहीं था। कारोबारियों की करतूत से कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका थी।
सख्ती बरतते हुए इन्हें बंद कराने के साथ ही पुलिस ने दोनों दुकान संचालकों के खिलाफ विभिन्न अभियोगों में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
