हल्द्वानी: शराब दुकान आवंटन की प्रक्रिया में आपसी साझेदारी में लगाया धन, 21 लाख का कर डाला गबन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, हल्द्वानी। भीमताल पुलिस ने शराब दुकान आवंटन धोखाधड़ी, गबन और जालसाजी में हल्द्वानी निवासी दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। वर्ष 2018 में नौकुचियाताल के थपलिया मेहरागांव निवासी राजीव उप्रेती और हल्द्वानी के आवास विकास निवासी सगे भाई भुवन पांडे …

अमृत विचार, हल्द्वानी। भीमताल पुलिस ने शराब दुकान आवंटन धोखाधड़ी, गबन और जालसाजी में हल्द्वानी निवासी दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

वर्ष 2018 में नौकुचियाताल के थपलिया मेहरागांव निवासी राजीव उप्रेती और हल्द्वानी के आवास विकास निवासी सगे भाई भुवन पांडे एवं ललित मोहन पांडे ने शराब दुकान आवंटन की प्रक्रिया में आपसी साझेदारी में धन लगाया था। लेकिन लॉटरी में दुकान नहीं निकली। इसके बाद हल्द्वानी निवासी भाईयों ने राजीव और उनके पिता अम्बा दत्त के नाम से फर्जी शपथपत्र बनाया और आबकारी विभाग से बकाया धनराशि प्राप्त कर ली। इसका पता चलने पर पीड़ित राजीव ने थाने में आपराधिक साजिश रचकर 21 लाख की धोखाधड़ी, गबन, जालसाजी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि जांच के दौरान साक्ष्य संकलन में आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद भीमताल पुलिस की एक टीम ने हल्द्वानी में दबिश देकर आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसओ के साथ कांस्टेबल लेखराज सिंह, भूपेंद्र सिंह, शंकर भंडारी शामिल थे।

संबंधित समाचार