हल्द्वानी: किसानों ने कुंवरपुर गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी पर लगाया अनियमितता का आरोप
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार के किसानों ने गेहूं क्रय केंद्र के तोल प्रभारी पर अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने गेहूं क्रय केंद्र को दोबारा चालू करने और तोल प्रभारी की अनियमितताओं की जांच करने की मांग की है। गौलापार के किसानों ने एसडीएम विवेक राय को ज्ञापन सौंप कर कहा कि गौलापार कुंवरपुर में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार के किसानों ने गेहूं क्रय केंद्र के तोल प्रभारी पर अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने गेहूं क्रय केंद्र को दोबारा चालू करने और तोल प्रभारी की अनियमितताओं की जांच करने की मांग की है।
गौलापार के किसानों ने एसडीएम विवेक राय को ज्ञापन सौंप कर कहा कि गौलापार कुंवरपुर में गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र में 130 किसान रजिस्टर्ड हैं। यानी 130 किसानों की उपज की तुलाई इस केंद्र में होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि तोल प्रभारी ने सिर्फ 107 किसानों को ही तुलाई के लिए टोकन दिया। इसमें 81 और 87 टोकन नंबर वाले को सूचना नहीं दी गई।
उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से तोल प्रभारी की ओर से की गई अनियमितता है इसलिए इस अनियमितता की जांच की जानी चाहिए। साथ ही अभी तकरीबन दो दर्जन किसान तुलाई से वंचित रह गए हैं इसलिए केंद्र को दोबारा खोला जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में अर्जुन बिष्ट, हरेंद्र सिंह, हीरा सिंह, कृष्णपाल सिंह, भुवन सिंह आदि शामिल थे।
