हल्द्वानी: तीन ही घंटे में बुक हो गया युवाओं के कोरोना टीका का स्लॉट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। 18 से 44 साल आयुवर्ग के लिए कोरोना टीकाकरण का स्लॉट खुला और हल्द्वानी में कुछ ही घंटे के दौरान यह पूरी तरह से बुक हो गई। अब अगले सात दिनों तक युवाओं का टीकाकरण हो सकेगा। शासन ने आदेश जारी किए थे कि चार जून को कोरोना टीकाकरण का स्लॉट खुल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। 18 से 44 साल आयुवर्ग के लिए कोरोना टीकाकरण का स्लॉट खुला और हल्द्वानी में कुछ ही घंटे के दौरान यह पूरी तरह से बुक हो गई। अब अगले सात दिनों तक युवाओं का टीकाकरण हो सकेगा।

शासन ने आदेश जारी किए थे कि चार जून को कोरोना टीकाकरण का स्लॉट खुल जाएगा। सुबह छह बजे से यह शुरू भी हो गया। और ज्यादा से ज्यादा लोगों ने तुरंत ही स्लॉट पर रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया। कुछ देर तक कोरोना टीका के लिए स्लॉट में बुकिंग उपलब्ध रहीं लेकिन अगले तीन घंटे में ही पूरा स्लॉट बुक हो गया। बताया जा रहा है कि अब बचे हुए युवाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए 11 जून के बाद ही मौका मिल पाएगा। हल्द्वानी में युवाओं के लिए राजकीय महिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, एमबीपीजी डिग्री कॉलेज, रामलीला मैदान ऊंचापुल और कोतवाली में टीकाकरण हो रहा है।

45 पार वालों के दो दिनों के लिए ही बुकिंग
हल्द्वानी। 45 साल से ऊपर वालों के लिए पांच जून तक कई स्थानों पर टीकाकरण की डोज उपलब्ध हैं। हालांकि उनके लिए टीकाकरण का स्लॉट केवल पांच जून तक के लिए ही खुला है। बाकी के दिनों में उनके लिए बुकिंग उपलब्ध नहीं है। नैनीताल जनपद के कुछ पहाड़ी स्थानों पर युवाओं के लिए कोविशील्ड की डोज बची हैं। हालांकि यह भी बहुत कम हैं। ओखलकांडा में टीकाकरण केंद्र में कोविशील्ड पांच और बेतालघाट में एक डोज उपलब्ध है।

संबंधित समाचार