काशीपुर के सरकारी अस्पताल को बनाया जाएगा मॉडल अस्पताल
काशीपुर, अमृत विचार। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काशीपुर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा। बुधवार को काशीपुर पहुंचे सांसद अजय भट्ट ने एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस …
काशीपुर, अमृत विचार। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काशीपुर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाया जाएगा। बुधवार को काशीपुर पहुंचे सांसद अजय भट्ट ने एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में डीआरडीओ द्वारा बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने जीर्णोद्वार किए जा रहे हार्ट सेंटर को भी देखा। अस्पताल के सीएमएस डॉ. पीके सिन्हा से ओपीडी शुरू होने और रोजाना अस्पताल में आ रहे मरीजों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अस्पताल में लग रहे ऑक्सीजन प्लांट में पांच सौ लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन तैयार होगी। 15 जून तक ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकार को बदनाम कर रहे हैं वह विपक्ष से पूछना चाहते हैं कि उन्हें सपना था कि ऐसी महामारी सामने आएगी। अगर सपना था तो 65 से 70 साल उनकी सरकार रही तब उन्होंने क्यों नहीं व्यवस्था की।
उन्होंने कहा कि काशीपुर सरकारी अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाएंगे। यहां फिजीशियन समेत न्यूरो, बाल रोग चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। ताकि लोगों को इलाज के लिए भटकना न पड़े। भट्ट ने कहा कि जो विपत्ति आई है हम उसे अवसर में परिवर्तित कर रहे हैं। एम्स के लिए उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि यदि केंद्र सरकार हर राज्य में दो एम्स बनाने की नीति बनाती है तो दूसरा एम्स कुमाऊं क्षेत्र में दिया जाए। काशीपुर में एम्स खोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि काशीपुर में यदि जगह है तो प्रस्ताव भेजा जाए। उन्होंने बताया कि लंबे समय से मांग को देखते हुए गढ़ीनेगी में दो सड़कों में डामरीकरण की मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन बाइपास का भी निरीक्षण किया। वहां पर संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा, तहसीलदार वीसी पंत, मेयर ऊषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, गुरविंदर सिंह चंडोक, खिलेंद्र चौधरी, मोहन बिष्ट, कविता यादव आदि मौजूद थे।
