हल्द्वानी: लॉकडाउन का असर, धीमा रहेगा डेंगू का डंक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जनपद में लोगों को डराने वाला डेंगू इस साल भी थमा रह सकता है। विशेषज्ञ इसके पीछे लॉकडाउन का असर मान रहे हैं। पिछले साल भी लॉकडाउन के बाद डेंगू के मरीजों में काफी कमी आई थी, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी। एक तरफ कोरोना का कहर चल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जनपद में लोगों को डराने वाला डेंगू इस साल भी थमा रह सकता है। विशेषज्ञ इसके पीछे लॉकडाउन का असर मान रहे हैं। पिछले साल भी लॉकडाउन के बाद डेंगू के मरीजों में काफी कमी आई थी, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी।

एक तरफ कोरोना का कहर चल रहा है। अनुमान जताया जा रहा है कि सितंबर और अक्टूबर माह में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो सकती है। राहत की बात यह है विशेषज्ञों का कहना है कि डेंगू का असर इस साल कम रह सकता है। इस साल भी कोरोना के चलते काफी सख्त लॉकडाउन लगाया, जिसकी वजह से लोग घरों के अंदर ही रहे।

बाजार में भी सन्नाटा पसरे रहने की वजह से गंदगी कम रही। साथ ही नगर निगम द्वारा किया जा रहा छिड़काव भी मच्छरों की पैदावार की रोकथाम में सहायक बन रहा है। इसलिए सरकारी विभाग का अनुमान है कि इस साल भी डेंगू का असर कम रह सकता है। पिछले साल भी जनपद में डेंगू के केवल छह ही मरीज सामने आए थे लेकिन 2020 में डेंगू के 3600 मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग को डेंगू को नियंत्रण करने में पसीने छूट गए थे।

स्वास्थ्य विभाग फिर भी तैयार
हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निपटने की भी तैयारी की है। बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक भी हो चुकी है। एसटीएच में डेंगू का अलग वार्ड भी बना दिया गया है। हालांकि अभी डेंगू का कोई मरीज नहीं मिला है।

लोग घरों में काफी दिनों तक बंद रहे। वहीं बाजार में भी सन्नाटा रहा। यह माहौल मच्छरों को पनपने से रोकने में मददगार होता है। साथ ही गतिविधियां कम होने से भी लोगों का मच्छरों से बचाव हो रहा है। इसलिए अनुमान है कि डेंगू के इस साल भी कम रहेंगे। फिलहाल अनुमान के हिसाब से इस साल डेंगू के 60 से 70 मरीज ही सामने आएंगे।

– एनके कांडपाल, जिला संक्रामक रोग विश्लेषक

डेंगू से बचने के लिए यह करें उपाय
– घर के आसपास पानी इकट्ठा न होनें दें।
– शरीर को पूरे ढकने वाले कपड़े पहनें।
– स्वस्थ्य और पौष्टिक आहार लें, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे।
– बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह लें।