किच्छा: मामूली बात पर दोस्त ने झोंक दिया फायर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत शांतिपुरी क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को तमंचे से गोली मार दी। घटना में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर अवस्था में घायल युवक को उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में …

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत शांतिपुरी क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को तमंचे से गोली मार दी। घटना में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर अवस्था में घायल युवक को उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है ।

घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत शांतिपुरी नंबर 4 नया प्लाट क्षेत्र निवासी गोविंद रौतेला तथा शांतिपुरी नंबर दो निवासी मुकेश टाकुली उर्फ मुक्कू आपस में अच्छे दोस्त हैं । बताया जा रहा है कि दोनों  दोस्तों सहित अन्य कुछ युवक शांतिपुरी क्षेत्र के गडरिया बाग जंगल में जुआ खेलने के साथ ही शराब का सेवन कर रहे थे।

इसी दौरान किसी बात को लेकर गोविंद रौतेला तथा मुकेश टाकुली के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। कुछ ही देर में मामला तूल पकड़ने पर दोनों के बीच गाली गलौज तथा हाथापाई शुरू होने से विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी गोविंद रौतेला ने तमंचे से मुकेश टाकुली उर्फ  मुक्कू पर फायर कर दिया। गोली लगने से मुकेश लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया।

गोली चलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और तमाम लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया। घटना के बाद आरोपी गोविंद भी मौके से फरार हो गया।  गोली लगने से घायल हुए मुकेश टाकुली को जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने  गंभीर अवस्था में घायल मुकेश का उपचार शुरू कर दिया है। घटना में घायल मुकेश की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची किच्छा पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच तथा आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार