हल्दूचौड़: दसवीं के छात्र ने लगाई फांसी
हल्दूचौड़, अमृत विचार।हल्दूचौड़, अमृत विचार। क्षेत्र के शिवालिक पुरम आवासीय कॉलोनी में अज्ञात कारणों के चलते दसवीं के छात्र में फांसी के फंदे में झूल कर आत्महत्या कर ली। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साहू का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुड़िया बरेली निवासी मुरारी …
मुड़िया बरेली निवासी मुरारी लाल हल्दूचौड़ के शिवालिक पुरम आवासीय कॉलोनी में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है। मुरारी का 10वीं में पढ़ने वाला बड़ा बेटा विशाल उम्र 15 वर्ष अखबार वितरण का काम भी करता है। शनिवार की प्रातः वह 5 बजे उठा और अपनी मां से बोला कि मैं 6 बजे अखबार बांटने जाऊंगा जिसके बाद उसकी मां फिर से सो गई। 6 बजे जब उसकी मां उठी तो उसने विशाल को कमरे के बाहर टिन सेट के एंगिल में रस्से के सहारे लटका हुआ दिखा।
शोर मचा कर उसने आसपास के लोगों को बुलाया। लेकिन तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी। विशाल की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। वही हंसमुख और मिलनसार व्यवहार के धनी विशाल की मौत से कॉलोनी क्षेत्र में शोक की लहर है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही किशोर द्वारा फांसी लगाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह ने बताया कि किशोर द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उसके मोबाइल फोन व सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जा रही है।
