अमेरिका और दुबई में खुशबू बिखेरेंगे तमिलनाडु के फूल, होगा निर्यात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। तमिलनाडु में मदुरै के विशेष चमेली के फूल मल्ली तथा अन्य परंपरागत फूल बटन गुलाब, लिली और गेंदा फूल का निर्यात अमेरिका और दुबई के लिए किया गया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि इससे विदेशों में रहने वाले भारतीय परिवारों के घरों और मंदिरों में ताजे …

नई दिल्ली। तमिलनाडु में मदुरै के विशेष चमेली के फूल मल्ली तथा अन्य परंपरागत फूल बटन गुलाब, लिली और गेंदा फूल का निर्यात अमेरिका और दुबई के लिए किया गया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि इससे विदेशों में रहने वाले भारतीय परिवारों के घरों और मंदिरों में ताजे फूलों की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

फूलों के निर्यात लिये किसानों के साथ सीधा संपर्क किया गया जिसमें लगभग 130 महिला श्रमिकों और लगभग 30 कुशल श्रमिकों को रोजगार मिला। आंकडों के अनुसार वर्ष 2020-2021 के दौरान, 66.28 करोड़ रुपये मूल्य के ताजे फूल चमेली के फूल और अन्य पारंपरिक फूल अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर आदि देशों को निर्यात किए गए थे।

संबंधित समाचार