अयोध्या: पाइप मांगने पर मारपीट, एक की मौत, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के बड़ी छावनी में खेत में सिंचाई करने हेतु पाइप मांगे जाने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार पुत्र राधेश्याम वर्मा निवासी पोखई थाना रामसनेहीघाट जिला बाराबंकी जो बड़ी छावनी में जमीन को बटाई पर लेकर खेती करता था और बड़ी ही …

अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के बड़ी छावनी में खेत में सिंचाई करने हेतु पाइप मांगे जाने पर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार पुत्र राधेश्याम वर्मा निवासी पोखई थाना रामसनेहीघाट जिला बाराबंकी जो बड़ी छावनी में जमीन को बटाई पर लेकर खेती करता था और बड़ी ही छावनी में रहता था। फूलचंद पुत्र कन्हैयालाल कोरी व कन्हैयालाल पुत्र गोमती कोरी निवासी मदरहिया मांझा बरेहट कोतवाली अयोध्या से खेत में सिंचाई करने पाइप मांगी जिसपर विवाद हो गया।

इस दौरान फूलचंद व कन्हैयालाल ने लाठी डंडे से दिलीप कुमार पर हमला कर दिया जिसे घायल अवस्था में राजकीय श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दिलीप कुमार को मृतक घोषित कर दिया गया। वहीं शिव गोविंद पुत्र अभिनंदन वर्मा ग्राम पोखई थाना रामसनेहीघाट जिला बाराबंकी द्वारा कोतवाली अयोध्या में फूलचंद कोरी और कन्हैयालाल के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 346/ 21 धारा 323 304 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संबंधित समाचार