बागेश्वर: नाबालिग भगा कर ले जाने वाला दबोचा, बालिका बरामद
बागेश्वर, अमृत विचार। कपकोट थाना अंतर्गत तोली गांव का एक युवक क्षेत्र की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ने के साथ ही नाबालिग को बरामद कर लिया। युवक नाबालिग के साथ हल्द्वानी में किराए के मकान में रह रहा था। …
बागेश्वर, अमृत विचार। कपकोट थाना अंतर्गत तोली गांव का एक युवक क्षेत्र की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ने के साथ ही नाबालिग को बरामद कर लिया। युवक नाबालिग के साथ हल्द्वानी में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
तीन जुलाई को कपकोट थाने में एक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग भतीजी कुछ दिन से गायब है। संभावित सभी जगहों पर उसकी खोज की गई परंतु कोई पता नहीं चला। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग की बरामदगी के आदेश दिए। जिस पर पुलिस की तकनीकी टीम व कपकोट पुलिस ने नाबालिग को हल्द्वानी के चोरगलिया स्थित किराये के मकान से बरामद कर लिया।
नाबालिग ने बताया कि चंदन सिंह गड़िया ग्राम तोली उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद मामले में पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की है। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य, आरक्षी गोविंद आर्या, हरदेश कौर व आरक्षी चंदन कोहली व गिरीश बजेली शामिल थे।
