रामपुर : गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे जिला पंचायत सदस्य को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
रामपुर, अमृत विचार। गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा घोसी को गंज पुलिस पकड़ने के बाद थाने ले आई, उसको कोर्ट में पेश किया और कोर्ट से जेल भेज दिया गया। पुलिस की कार्रवाई से सपा कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। कुछ दिनों पहले ही वह सपा के …
रामपुर, अमृत विचार। गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा घोसी को गंज पुलिस पकड़ने के बाद थाने ले आई, उसको कोर्ट में पेश किया और कोर्ट से जेल भेज दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई से सपा कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। कुछ दिनों पहले ही वह सपा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के साथ अंबेडकर पार्क के सामने धरने पर भी बैठा था और जिलाधिकारी पर पक्षपात का आरोप भी लगाया था।
पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम की ओर से जिले में संगठित होकर गैंग बनाकर अपराध करने वालों के खिलाफ लगातार जिले की पुलिस द्वारा अभियान चलाकर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक डा.संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर विद्याकिशोर के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना गंज पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा घोसी को गंज पुलिस ने महिन्द्रा एजेन्सी बरेली गेट के पास से गिरफ्तार किया। उसके बाद पुलिस उसको थाने ले आई, जहां बाद में कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
धोखाधड़ी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है जिपं सदस्य
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी मुस्तफा घोसी एक साल पहले मंडी समिति में 46 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आने के बाद जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था चुनाव में उसे जीत भी हासिल हुई थी।
भाजपा प्रत्याशी को वोट नहीं देना पड़ा भारी, मिली जेल
कुछ दिनों पहले जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव की घोषणा हुई थी। जिसमें 3 जुलाई को वोट डाले गए थे, जिसमें वार्ड 22 के जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा घोसी का एक हेल्पर भी बनाया गया था। उन्होंने जिसको लेकर विरोध जताया था। यह बात भाजपा प्रत्याशियों को बुरी लगी। कुछ ही दिनों के बाद गंज पुलिस ने अधिकरियों के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई, जहां मुस्तफा घोसी को कोर्ट ने जेल भेज दिया।
जिला पंचायत सदस्य ने दमखम के साथ लड़ा था चुनाव
कई माह तक जेल में रहकर आए मुस्तफा घोसी ने वार्ड 22 से चुनाव लड़ा था। जहां वह भरी मतों से जीत भी गए थे। वह लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी भी कर रहे थे। 3 जुलाई को आए नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के साथ भी कई घंटे उन्होने बिताए थे। लेकिन 8 जुलाई को गंज पुलिस ने पुराने मुकदमों के आधार पर उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया है।
आपराधिक इतिहासः-
1-धारा 420,467,468,471 भादवि थाना गंज
2-धारा 406,419,420,463,465,467,468,471,120बी व
29/74/122/132 केन्द्रीय माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 थाना सिविल लाइन
3-धारा 323,504,427,325 भादवि थाना सिविल लाइन
4-धारा 409,420,467,468,471,166 भादवि थाना गंज
गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता
मुस्तफा पुत्र भूरा निवासी ग्राम रायपुर थाना सिविल लाइन
थाना गंज प्रभारी किशन अवतार ने बताया कि पुराने मुकदमों को देखते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। मंडी समिति में 46 लाख की धोखाधड़ी करने का मुकदमा भी दर्ज है। गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुराने मुकदमों की छानबीन की जा रही है।
9आरएमपी-8,रामपुर में शुक्रवार को पुलिस हिरासत में गैंगस्टर का आरोपी मुस्तफा घोसी।
9आरएमपी-12,रामपुर में 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में धांधली के विरोध में नेपा प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के साथ पंडित दीन दयाल चौक पर सपा के धरने पर बैठा जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा घोसी।
