बरेली: ओ-लेवल व सीसीसी प्रशिक्षण के लिए 25 तक आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है। उनको निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 25 जुलाई तक आवेदन करना होगा। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। इसके …

बरेली, अमृत विचार। पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है। उनको निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 25 जुलाई तक आवेदन करना होगा। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत वर्ष 2021-22 में भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी योगेश पांडेय ने बताया कि 12वीं उत्तीर्ण आवेदक पात्र होंगे। साथ ही उनकी वार्षिक आय एक लाख से कम होनी चाहिए। प्रशिक्षणार्थी की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जनपद का मूल निवासी हो। प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रत्रृत्ति न ले रहा हो।

प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा 12 के प्राप्तांक के आधार पर चयन समिति करेगा। समय सारिणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 25 जुलाई तक होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के बाद छायाप्रति लेकर समस्त अभिलेखों, विवरणों, आय व जाति प्रमाण-पत्र विकास भवन में जमा कराए।

संबंधित समाचार