बरेली: 60 दिन बाद 300 बेड अस्पताल में महाराष्ट्र से आया संक्रमित भर्ती
बरेली, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर में कमी के बाद शनिवार को महाराष्ट्र से निजी कंपनी में कार्यरत बहेड़ी निवासी 45 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र से लौटने की वजह से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेल्टा वैरिएंट की आशंका जता रहे हैं। युवक को 300बेड अस्पताल में भर्ती कराया …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर में कमी के बाद शनिवार को महाराष्ट्र से निजी कंपनी में कार्यरत बहेड़ी निवासी 45 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र से लौटने की वजह से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेल्टा वैरिएंट की आशंका जता रहे हैं। युवक को 300बेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टर उसकी हालत स्थिर बताई है।
युवक के परिजनों के अनुसार फरवरी से युवक महाराष्ट्र के कोल्हापुर में निजी कंपनी में कार्यरत है। वह 2 जुलाई को छुट्टी मिलने पर कुछ दिनों के लिए घर आया था। परिजनों ने बताया कि 3 जुलाई से हल्की खांसी- जुकाम की शिकायत पर स्थानीय सरकारी डाक्टर से परामर्श लेकर दवाइयां ली। उसके बाद शनिवार को हालत अचानक नाजुक होने के चलते परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले आए। जहां डाक्टरों ने स्थिति के आधार पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर ट्रुनॉट से जांच की।
ट्रुनॉट लैब कर्मचारियों के अनुसार कंफर्मेट्री आने के बाद दोबारा सैंपल मशीन में लगाकर संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण की पुष्टि होते ही डॉक्टरों ने उन्हें 300बेड अस्पताल में रेफर कर दिया। 300बेड अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार भर्ती के समय युवक का ऑक्सीजन स्तर 84 था, जिसको देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार युवक का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजा जा सकता है।
जिले में निकले तीन संक्रमित
जिले में शनिवार को तीन संक्रमित निकले है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में करीब पांच हजार जांचों में तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। 45 वर्षीय युवक को 300बेड अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, दो संक्रमितों को स्थितिवार कोविड अस्पताल व होम आइसोलेशन में भर्ती किया गया है।
