हल्द्वानी: वैक्सीन खत्म, सभी टीकाकरण केंद्र हुए बंद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर सिर पर है और चिंताजनक बात यह है कि कोविशील्ड वैक्सीन खत्म होने के बाद अब टीकाकरण को पूरी तरह से रोक दिया गया है। जिले भर में अब नए टीके आने के बाद ही टीकाकरण शुरू हो पाएगा। अभी कई लाख लोगों का टीकाकरण होना बाकी है। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर सिर पर है और चिंताजनक बात यह है कि कोविशील्ड वैक्सीन खत्म होने के बाद अब टीकाकरण को पूरी तरह से रोक दिया गया है। जिले भर में अब नए टीके आने के बाद ही टीकाकरण शुरू हो पाएगा। अभी कई लाख लोगों का टीकाकरण होना बाकी है।

बता दें कई दिनों से कोरोना के टीके की किल्लत बनी हुई थी। शनिवार को कोविशील्ड वैक्सीन खत्म होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोवैक्सीन से लोगों को टीका लगाया, लेकिन दिक्कत यह रही कि कोवैक्सीन का टीका उन्हीं लोगों को लगाने में प्राथमिकता दी जा रही है जिनको पहला टीका भी कोवैक्सीन का ही लगा है।

इसलिए शनिवार को पूरे जिले में ही केवल 550 लोगों को पहला टीका लग पाया। हालांकि अभी कोवैक्सीन के 12000 टीके बचे हुए हैं, लेकिन इस वैक्सीन का उत्पादन कम होने की वजह से इसको बचाया जा रहा है। जिससे पहला टीका लगा चुके लोगों दूसरा टीका भी कोवैक्सीन का मिल सके। इधर स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मिली कि कोविशील्ड के लिए डिमांड भेजी जा चुकी है। कुछ दिनों में टीका उपलब्ध हो जाएगा। फिलहाल टीका नहीं होने की वजह से रविवार को होने वाला टीकाकरण रोक दिया गया है। सोमवार को भी टीकाकरण होगा या नहीं इस बार में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

इधर, शुक्रवार को जिले में 3115 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। ज्यादातर टीकाकरण केंद्र बन रहे। यहां तक की मुख्य टीकाकरण केंद्र एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में भी टीकाकरण केंद्र में ताला लगा हुआ था, जिस वजह से लोग काफी परेशान हुए। इधर, लोगों का कहना है कि तीसरी लहर से पहले विभाग को टीकाकरण के लिए पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय शर्मा ने बताया कि कोविशील्ड के लिए डिमांड भेज दी गई है। फिलहाल टीकाकरण केंद्रों को बंद कर दिया गया है।

संबंधित समाचार