गरमपानी: कोसी के उफान से टक्कर लेंगे बाढ़ सुरक्षा के कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद को जोड़ने वाले रानीखेत पुल को बचाने की कसरत तेज हो गई है। वर्षों पुरानी पुल की बुनियाद में वायरक्रेट लगा दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुरक्षाकार्यो को ऊंचा करने के निर्देश दिए। वहीं निर्माणाधीन नए पुल के निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया गया। …

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद को जोड़ने वाले रानीखेत पुल को बचाने की कसरत तेज हो गई है। वर्षों पुरानी पुल की बुनियाद में वायरक्रेट लगा दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षण कर सुरक्षाकार्यो को ऊंचा करने के निर्देश दिए। वहीं निर्माणाधीन नए पुल के निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया गया।

बाढ़ के झटको से कमजोर हो रही रानीखेत पुल को बचाने के लिए एनएच विभाग ने कमर कस ली है पूर्व में हुई मूसलाधार बारिश से बाढ़ का पानी पुल की बुनियाद तक पहुंच गया था। बरसाती मौसम को देखते हुए पुल की बुनियाद के समीप वायरक्रेट (पत्थरों का जाल) लगा दिया गया है। सहायक अभियंता एमसी जोशी के नेतृत्व में एनएच की टीम ने मंगलवार को पुल की बुनियाद का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों ने कार्यदाई संस्था को सुरक्षा कार्यों को और ऊंचा करने के निर्देश दिए ताकि खतरा और कम किया जा सके वही समीप ही बन रहे निर्माणाधीन पुल का भी जायजा ले समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए गए।

विभागीय टीम ने चेतावनी दी की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सहायक अभियंता एमसी जोशी के अनुसार ब्रितानी दौर की पुल को बचाने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। फिलहाल वायरक्रेट लगा उन्हें ऊंचा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। आवश्यकता पड़ी तो बुनियाद पर और सुरक्षात्मक कार्य कराए जा सकते हैं। लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान अपर सहायक अभियंता केएस बोरा, विनोद कुमार, अवर अभियंता पीके तिवारी आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार