बरेली: लालफाटक उपकेंद्र से जुड़े सात इलाकों में आज दिनभर गुल रहेगी बत्ती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक बिजली उपकेंद्र से जुड़े सात इलाकों में बुधवार को पूरे दिन बिजली गुल रहेगी। इस बीच उपकेंद्र में पांच एमवीए की जगह सात एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। बिजली कटौती से उपकेंद्र से जुड़े करीब 35 हजार उपभोक्ताओं को गर्मी में परेशान होंगे। हालांकि, ट्रांसफार्मर बदले जाने के बाद लो …

बरेली, अमृत विचार। लाल फाटक बिजली उपकेंद्र से जुड़े सात इलाकों में बुधवार को पूरे दिन बिजली गुल रहेगी। इस बीच उपकेंद्र में पांच एमवीए की जगह सात एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। बिजली कटौती से उपकेंद्र से जुड़े करीब 35 हजार उपभोक्ताओं को गर्मी में परेशान होंगे। हालांकि, ट्रांसफार्मर बदले जाने के बाद लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। अधिकारियों के मुताबिक, सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक शटडाउन लिया जाएगा।

लाल फाटक उपकेंद्र पर पांच एमवीए की क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा था। जबकि, इसके अनुपात में पिछले कुछ समय में आबादी और इस वजह से बिजली कनेक्शनों का लोड काफी बढ़ चुका था। ऐसे में एक साथ बिजली उपकरणों के चलने से ओ‌वरलोडिंग के कारण कई बार फाल्ट हो रहे थे। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद विभाग ने बाहर से अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर मंगाया। बुधवार रात ट्रांसफार्मर बरेली पहुंच गया। गुरुवार सुबह से उसे लगाने का काम शुरू किया जाएगा।

ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बिजली आपूर्ति सुचारू करने में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक बत्ती गुल रहेगी। लाल फाटक उप केंद्र से सात मुख्य फीडर जुड़े हैं। इनमें क्यारा, लाल फाटक, पालमपुल, कमालपुर, आइटीबीपी, दूरदर्शन और एफएम मुख्य हैं। इन फीडरों से करीब छह से सात हजार विद्युत उपभोक्ताओं के घरों की बिजली आपूर्ति होती है। इस हिसाब से करीब 35 हजार की आबादी को गुरुवार को पूरा दिन बिना बिजली के रहना पड़ेगा।

अधिशासी अभियंता उमेश चंद्र सोनकर ने बताया कि अधिक क्षमता वाला ट्रांसफार्मर मंगवा लिया गया है। गुरुवार सुबह इसे लाल फाटक बिजली उप केंद्र पर लगाया जाएगा। 12 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं होगी।

संबंधित समाचार