काशीपुर: आईपीएल की तर्ज पर प्रदेश में होगी उत्तराखंड वॉलीबॉल प्रो लीग
काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड के वॉलीबॉल खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका है। बॉलीबॉल के प्रति जुनून रखने वाले खिलाड़ियों को तवज्जो मिलने जा रही है। 17 अक्तूबर से 3 नवंबर तक होने वाली उत्तराखंड बॉलीबाल प्रो लीग में खिलाड़ृी अपनी प्रतिभा दिखाकर अच्छी धनराशि भी अर्जित कर सकेंगे। बृहस्पतिवार को …
काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड के वॉलीबॉल खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका है। बॉलीबॉल के प्रति जुनून रखने वाले खिलाड़ियों को तवज्जो मिलने जा रही है। 17 अक्तूबर से 3 नवंबर तक होने वाली उत्तराखंड बॉलीबाल प्रो लीग में खिलाड़ृी अपनी प्रतिभा दिखाकर अच्छी धनराशि भी अर्जित कर सकेंगे।
बृहस्पतिवार को कुंडेश्वरी स्थित बाबा स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव एवं वॉलीबॉल प्रो लीग के आयोजक सचिव अमित घिल्ड़ियाल ने बताया कि 17 अक्तूबर से 3 नवंबर तक आईपीएल की तर्ज पर प्रदेश में उत्तराखंड बॉलीबाल प्रो लीग का आयोजन होगा। उत्तराखंड वॉलीबॉल प्रीमियर लीग के खिताब के लिए छह टीमों का चयन किया जाना है। जिसमें प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों और टीम के सदस्य पर देशभर के उद्योगपति पैसा लगाएंगे और खरीदेंगे। आयोजक समिति बाबा स्पोर्ट्स अकेडमी रहेगी।
उत्तराखंड वॉलीबॉल प्रो लीग देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर, बागेश्वर, कर्णप्रयाग आदि शहरों में होगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2002 में उत्तराखंड राज्य की बॉलीबॉल टीम ने स्वर्ण पदक, 2010 में रजत पदक जीता था। बावजूद इसके वर्तमान में राज्य की टीमों का पदक तालिका में नाम नहीं है, जबकि उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है।
इन प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिए बाबा स्पोर्ट्स एकेडमी लीग का आयोजन कर रहा है। बाबा स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रदेश सचिव सचिन सेमवाल ने भी बताया कि लीग में 18 मैच खेले जाएंगे। प्रो लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ी, कोच एवं प्रायोजक को अपना नामांकन बॉलीबॉल प्रो लीग की वेबसाइट पर करना होगा। जिसका उद्घाटन मैच राजधानी देहरादून से होगा।
राज्य में खिलाड़ियों का ट्रायल के बाद प्रायोजक द्वारा खिलाड़ी और कोच खरीदे जाएंगे। प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी, एक मैनेजर और एक कोच रहेगा। टीम में आठ खिलाड़ी उत्तराखंड और चार खिलाड़ी अन्य राज्यों से प्रतिभाग करेंगे। जिसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं उत्तराखंड के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
कोविड रहा तो तिथि भी आगे बढ सकती है। वहां पर कार्यक्रम चेयरमैन अक्षत गोयल, एकेडमी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, एकेडमी के प्रदेश सेक्रेटरी सचिन सेमवाल, कोषाध्यक्ष बृजेश तिवारी, कुशलनंद गैरोला, भगत सिंह, नीरज शाह, अनवर खान, हरीश भट्ट, महेंद्र प्रताप सिंह, आनंद शर्मा, सूरज, गौरव बिष्ट, शेखर चौधरी आदि मौजूद थे।
