बरेली: दिनभर बिजली कटौती ने किया परेशान
बरेली, अमृत विचार। विद्युत अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने गुरुवार को चार्ज संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का दावा किया मगर दूसरी तरफ बिजली अधिकारियों की कार्यप्रणाली में कोई असर नहीं दिखा। शहर में पूरे दिन अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता बेहाल रहे। इन इलाकों में गुल …
बरेली, अमृत विचार। विद्युत अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने गुरुवार को चार्ज संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का दावा किया मगर दूसरी तरफ बिजली अधिकारियों की कार्यप्रणाली में कोई असर नहीं दिखा। शहर में पूरे दिन अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता बेहाल रहे।
इन इलाकों में गुल रही बिजली
गुरुवार सुबह से लेकर शाम तक बिजली की अघोषित कटौती जारी रही। प्रेमनगर के चाहबाई, बजरिया पूरनमल, पटवा गली, गुलाब नगर में बिजली गुल रही। किला उपकेंद्र के बाकरगंज, खड्ड मोहल्ला, कटघर, हरुनगला उपकेंद्र के पवन विहार, राजनगर, रामगंगा नगर कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्र में शटडाउन लिया। जगतपुर, कुतुबखाना और सुभाषनगर उपकेंद्र में भी काफी देर तक बिजली सप्लाई बाधित रही। कंट्रोल रूम में फोन किया लेकिन वहां का फोन ही नहीं उठा। बिजली अफसरों के फोन भी नहीं उठे।

लाल फाटक बिजली उपकेंद्र बदला गया ट्रांसफर, नहीं आई बिजली
लाल फाटक उपकेंद्र पर पांच एमवीए की क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा था। ऐसे में एक साथ बिजली उपकरणों के चलने से ओवरलोडिंग के कारण कई बार फाल्ट हो रहे थे। कटौती से उपकेंद्र से जुड़े करीब 35 हजार उपभोक्ता दिनभर गर्मी में परेशान रहे। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर मंगाया जो बुधवार रात बरेली पहुंच गया। गुरुवार सुबह से उसे लगाने का काम शुरू किया गया। काम होने के चलते सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक शटडाउन रहा। जिसके चलते क्यारा, लाल फाटक, पालमपुल, कमालपुर, आइटीबीपी, दूरदर्शन और एफएम क्षेत्र में बिजली गुल रही। अधिशासी अभियंता उमेश चंद्र सोनकर ने बताया कि काम होने के बाद बिजली की सप्लाई को चालू कर दिया गया था। अब उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मुहैया कराई जाएगी।

शासन की मंशा के अनुरूप 24 घंटे मुहैया कराएंगे बिजली
विद्युत अधीक्षण अभियंता शहर विकास सिंघल ने गुरुवार को चार्ज संभाल लिया। पहले दिन उन्होंने अधिशासी अभियंता और उपखंड अधिकारियों से मुलाकत की। कहा कि उपभोक्ताओं को शासन की मंशा के अनुसार 24 घंटे बिजली मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी।
