नैनीताल: फिल्म ब्लर की शूटिंग को नैनीताल पहुंची तापसी
नैनीताल, अमृत विचार। फिल्म ब्लर की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू नैनीताल पहुंच चुकी हैं। अगले सवा महीने वह जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों में शूटिंग करेंगी। बता दें कि इस फिल्म के प्रमुख किरदार के रूप में तापसी और एसएम जहीर हैं। फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल हैं जब की स्टोरी पवन …
नैनीताल, अमृत विचार। फिल्म ब्लर की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू नैनीताल पहुंच चुकी हैं। अगले सवा महीने वह जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों में शूटिंग करेंगी। बता दें कि इस फिल्म के प्रमुख किरदार के रूप में तापसी और एसएम जहीर हैं।
फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल हैं जब की स्टोरी पवन सोनी ने लिखी है। 28 अगस्त तक उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्मांकन होने वाली इस फिल्म में न सिर्फ यहां की सुंदरता दिखाई देगी बल्कि यहां के पहाड़ी व्यंजनों के साथ ही बाल मिठाई व अन्य पारंपरिक वस्तुओं को भी इस फिल्म में स्थान दिया जाएगा। यही नहीं आसपास के 20 स्थानीय कलाकारों को फिल्म के किरदार के लिए भी चयनित किया गया है।
