टनकपुर: पूर्णागिरि मार्ग पर हनुमान चट्टी के पास चट्टान खिसकने से मार्ग बंद
टनकपुर, अमृत विचार। बरसात के कारण पूर्णागिरि मार्ग में कई स्थानों पर मलबा व बोल्डर गिर जाने से बाधित हो गया है। रविवार को पूर्णागिरि मार्ग पर हनुमान चट्टी के पास चट्टान खिसक गई। दोपहर दो बजे से मार्ग बंद होने के कारण मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आए दर्जनों श्रद्धालु फंस गए हैं। …
टनकपुर, अमृत विचार। बरसात के कारण पूर्णागिरि मार्ग में कई स्थानों पर मलबा व बोल्डर गिर जाने से बाधित हो गया है। रविवार को पूर्णागिरि मार्ग पर हनुमान चट्टी के पास चट्टान खिसक गई।
दोपहर दो बजे से मार्ग बंद होने के कारण मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आए दर्जनों श्रद्धालु फंस गए हैं। इधर प्रशासन ने फिलहाल पूर्णागिरि मार्ग पर आवाजाही पर रोक लगा दी है। रविवार की सुबह से ही हनुमान चट्टी के पास मलबा गिरना शुरू हो गया था। सुबह पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का मैक्स वाहन पत्थरों की चपेट में आने से बच गया। इधर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने टनकपुर की ओर फंसे यात्रियों को वापस टनकपुर भेजने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।
बूम चौकी प्रभारी राधिका भंडारी ने बताया कि सोमवार को दोपहर दो बजे करीब हनुमान चट्टी के पास पहाड़ी का एक हिस्सा दरक
कर सड़क पर आ गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सड़क बंद होने से पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे और दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं के दो दर्जन के करीब वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद बूम से टनकपुर की ओर फंसे यात्रियों को वापस टनकपुर भेजा जा रहा है।
पूर्णागिरि की तरफ भी एक दर्जन से अधिक वाहन भैरव मंदिर के पास फंसे हुए हैं। सड़क खुलने के बाद उन्हें वहां से निकाला जाएगा। लोनिवि के ईई एपीएस बिष्ट ने बताया कि सड़क खोलने का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा बाटनागाड में भी मलवा आने से आवाजाही में दिक्कतें आई। वही जगह-जगह मार्ग बाधित होने से पूर्णागिरि क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था भी सुचारू नहीं हो पा रही है।जिससे पूर्णागिरि क्षेत्र में पानी की बूंद बूंद के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
इस समय भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मां पूर्णागिरि धाम में जोखिम भरे रास्ते से पहुंच रहे हैं। इधर चम्पावत जिले में मौसम विभाग द्वारा 20 जुलाई तक भारी वर्षा की चेतावनी दिए जाने से स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। इधर देर शाम समाचार लिखे जाने तक पूर्णागिरि मार्ग के हनुमान चट्टी के पास आये बोल्डर को नहीं हटाया जा सका था।
