नैनीताल: राजभवन रोड पर पड़ी दरार, न्यू पालिका बाजार की करीब 10 दुकानें खतरे की जद में
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल में बीते 4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अब राजभवन रोड पर खतरा मंडरा रहा है। राजभवन रोड पर करीब 30 मीटर के हिस्से में बड़ी-बड़ी दरार पड़ गई हैं। साथ ही दीवार की बुनियाद व रिटेनिंग वॉल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे राजभवन …
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल में बीते 4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अब राजभवन रोड पर खतरा मंडरा रहा है। राजभवन रोड पर करीब 30 मीटर के हिस्से में बड़ी-बड़ी दरार पड़ गई हैं। साथ ही दीवार की बुनियाद व रिटेनिंग वॉल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे राजभवन रोड कभी भी गिर सकती है। सड़क व दीवार पर पड़ रही दरार को देख कर न्यू पालिक बाजार के कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। दुकानदारों को अपनी जान का खतरा सता रहा है। वहीं पुलिस की ओर से भी व्यापारियों की सुरक्षा को देखते हुए दुकान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
व्यापार मंडल के महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल के द्वारा इसकी सूचना लोक निर्माण विभाग को दी गई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने मौके का निरीक्षण कर सड़क की सुरक्षा दीवार व सड़क को जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया है। वहीं नैनीताल की ठंडी सड़क पर भी बारिश के चलते दिनभर मलबा और पत्थर गिरते रहे, जिससे पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ठंडी सड़क पर आवाजाही पर रोक लगी दी।
ठंडी सड़क और राजभवन रोड पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ठंडी सड़कर पर आवाजाही बंद कर दी गई है। तल्लीताल और मल्लीताल के गेटों पर पुलिस तैनात कर दी गई है। – अशोक कुमार सिंह,कोतवाल मल्लीताल।
राजभवन रोड की सुरक्षा दीवार की बुनियाद क्षतिग्रस्त हुई है, जिस वजह से राजभवन रोड पर दरार आई है। दीवार से लगा हआ एक बड़ा पेड़ भी है , जिसे कटवाने के लिए वन विभाग को लिखा जाएगा और जल्द ही सड़क और दीवार का काम करवाया जाएगा।
– दीपक गुप्ता अधिशासी अभियंता लोनिवि
