लखीमपुर-खीरी: उफनाई शारदा ने काट दी 50 मीटर सड़क

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोलागोकर्णनाथ/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। लागातर बरसात के चलते उफनाई शारदा नदी करीब 50 मीटर सड़क बहाकर ले गई इससे ग्राम करसौर के ग्रामीणों का संपर्क कट गया। प्रशासन ने ग्रामीणों को लाने-ले जाने के लिए एक नाव की व्यवस्था की है। शारदा नदी के किनारे बसे ग्राम करसौर के निकट सुतिया नाला बहता है। शारदा नदी …

गोलागोकर्णनाथ/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। लागातर बरसात के चलते उफनाई शारदा नदी करीब 50 मीटर सड़क बहाकर ले गई इससे ग्राम करसौर के ग्रामीणों का संपर्क कट गया। प्रशासन ने ग्रामीणों को लाने-ले जाने के लिए एक नाव की व्यवस्था की है।

शारदा नदी के किनारे बसे ग्राम करसौर के निकट सुतिया नाला बहता है। शारदा नदी में आई बाढ़ के बाद सुतिया नाला इस कदर उफनाया कि ग्रामीणों के आवागमन हेतु एकमात्र सड़क को करीब 50 मीटर तक काट दिया। ग्रामीणों के आवागमन के लिए बनी एकमात्र सड़क के कट जाने के कारण ग्रामीणों का गांव से बाहर जाना मुश्किल हो गया।

उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने एक नाव की व्यवस्था कर दी ताकि ग्रामीण आ-जा सकें। एसडीएम ने कहा कि नाव चालक ग्रामीणों से आवागमन का कोई भी किराया वसूल नहीं करेगा नाव चालक को प्रशासन द्वारा तैनात किया गया है इसलिए उसका पारिश्रमिक प्रशासन वहन करेगा।

विधायक अरविंद गिरी ने भी बुधवार को मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उनसे संपर्क किया जा सकता है। करसौर गांव शारदा नदी के किनारे बसा हुआ है। जब भी शारदा नदी में बाढ़ आती है तो ग्रामीण भयभीत हो जाते हैं।

संबंधित समाचार