अल्मोड़ा: भारी बारिश से दियारी में आवासीय मकान ध्वस्त, प्रभावित परिवार ने पंचायत घर में ली शरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण विकास खंड भैंसियाछाना के दियारी गांव में एक ग्रामीण का आवासीय मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। संयोग से हादसा दिन में हुआ और उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। हादसे में ग्रामीण का सारा सामान मलबे के नीचे …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण विकास खंड भैंसियाछाना के दियारी गांव में एक ग्रामीण का आवासीय मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। संयोग से हादसा दिन में हुआ और उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। हादसे में ग्रामीण का सारा सामान मलबे के नीचे दब गया है।

लगातार हो रही बारिश के कारण दियारी गांव के स्पीकूड़ा तोक निवासी राजेंद्र राम पुत्र नैन राम का दोमंजिला मकान जीर्ण शीर्ण हो गया था। बारिश के बंद न होने कारण अचानक राजेंद्र के आवासीय मकान की दीवारें भरभराकर टूट गई और पूरा मकान धराशाई हो गया। हादसे में राजेंद के घर में रखा सारा सामान मलबे ने नीचे दब गया। मकान के ध्वस्त होने के बाद अब राजेंद्र और उसके परिवार ने गांव के पंचायत घर में शरण ली है। ग्रामीणों ने बताया कि राजेंद्र राम मेहनत मजदूरी कर जैसे तैसे अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इधर सूचना मिलने के बाद राजस्व उपनिरीक्षक पल्यूं कृपाल सिंह गांव में मौके मुआयना करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीडि़त को हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसीलदार को भेज दी गई है।