मुरादाबाद : कारागार मंत्री जयकुमार ने कहा-सरकार का उद्देश्य गांव के अंतिम युवा तक पहुंचें खेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर भारत के लिए पदक जीतेंगे। पहली बार ओलंपिक खेलों के प्रति भारत में उत्साह-उमंग और जीत का माहौल बना है। भारत सरकार का उद्देश्य है कि गांव के अंतिम युवा तक खेल पहुंचे और वह हर स्तर पर भारत का नाम रोशन करें। खिलाड़ियों को …

मुरादाबाद,अमृत विचार। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर भारत के लिए पदक जीतेंगे। पहली बार ओलंपिक खेलों के प्रति भारत में उत्साह-उमंग और जीत का माहौल बना है। भारत सरकार का उद्देश्य है कि गांव के अंतिम युवा तक खेल पहुंचे और वह हर स्तर पर भारत का नाम रोशन करें। खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। यह बात राज्यमंत्री कारागार जय कुमार जैकी ने सोनकपुर स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रिले कार्यक्रम के दौरान कही।

भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए निकाली गई टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रिले शुक्रवार दोपहर बरेली से चलकर रामपुर होते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस (सोनकपुर) स्टेडियम पहुंची। यहां पहुंचते ही क्षेत्रीय खेल कार्यालय व जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों की ओर से रिले में शामिल पांच सदस्यीय टीम का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

इस दौरान स्टेडियम भारत माता की जय, चियर्स फॉर इंडिया के नारों से गूंज उठा। राज्यमंत्री कारागार जय कुमार सिंह व उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडेय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रिले को खिलाड़ियों के हाथों में थमाया गया। जिससे खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

कारागार राज्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक संघ ने खेल चला गांव की ओर नारा दिया है। जिसे साकार करने के लिए केन्द्र सरकार प्रयासरत है। भारत सरकार का उद्देश्य है कि गांव के अंतिम युवा तक खेल पहुंचे। क्योंकि गांव के खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए शहर की तरफ दौड़ लगाते हैं, लेकिन सरकार गांव में ही खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है।

इसके लिए ब्लाक स्तर पर खेल के मैदान बनाएं जा रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित उपायुक्त मनरेगा को सौंपी गई है। ग्राम सभा की भूमि पर मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान तैयार करने के लिए सरकार की ओर से एक से दस करोड़ रुपये तक आवंटित किए जा रहे हैं।

जिन गांवों में खेल मैदानों पर कब्जा किया गया है, उन्हें कब्जामुक्त किया जा रहा है। जहां खेल के लिए सरकारी जमीन नहीं हैं। वहां पर स्कूलों के खेल मैदानों को विकसित किया जा रहा है। जिसके लिए एक लाख रुपये तक का बजट देने का प्रावधान किया गया है। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, जिला ओलंपिक संघ के सचिव अजय विक्रम पाठक, रंजीत राज सहित अन्य मौजूद थे।

कार्यकर्ता व्यवधान न डाले, ये खिलाड़ियों का कार्यक्रम है
सोनकपुर स्टेडियम में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ओलंपिक जागरूकता रिले लेकर पहुंचे तो यहां भाजपा कार्यकर्ता भी पहले से मौजूद थे। राज्यमंत्री रिले खिलाड़ियों को थमाने के बाद जिला क्रीड़ा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। यहां राज्यमंत्री का स्वागत कराने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में प्रवेश करने का प्रयास किया तो वह नाराज हो गए। राज्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि यह खिलाड़ियों का कार्यक्रम है, कार्यकर्ता व्यवधान न डालें। जब उन्हें समय होगा तब वह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

गर्मी में पसीना-पसीना हुए खिलाड़ी

तीन दिन बरसात होने के बाद शुक्रवार को सुबह से ही उमस भरी गर्मी ने हाल बेहाल किया। ऐसे में जागरूकता रिले कार्यक्रम का आयोजन सोनकपुर स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में किया गया था, लेकिन यहां पंखे आदि की व्यवस्था न होने के कारण गर्मी से सभी का हाल बेहाल नजर आया। खिलाड़ी पसीना-पसीना होकर कार्यक्रम की बजाय इधर-उधर भटकते रहे।

खिलाड़ियों को बांटे गए प्रमाणपत्र
टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रिले में शामिल ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने सोनकपुर स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए। जिसमें रिले में प्रतिभाग करने के लिए ओलंपिक संघ की ओर से खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया गया।

जिला कारागार के सवाल पर साधी चुप्पी
राज्यमंत्री कारागार जय कुमार सिंह जैकी से जब जिला कारागार में क्षमता से अधिक कैदियों के सम्बंध में सवाल किया गया तो वह चुप्पी साध गए। हालांकि जाते समय उन्होंने कहा कि जेलों में कैदियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। परिवार से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत के साथ ही सीसीटीवी कैमरों, लग्गेज स्कैनर सहित अन्य मशीनें कारागार में लगाई जा रही हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे