आजमगढ़: नगर पालिका बोर्ड की बैठक शोकसभा में हुई तब्दील
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में बीते बुधवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की आयोजित बैठक शोकसभा में तब्दील हो गई। वर्ष 2021-22 के बजट पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक शुरू होने के साथ विपक्ष के सभासदों ने अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया। उसी बीच सदन को पहाड़पुर वार्ड के सभासद शहजाद …
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में बीते बुधवार को नगर पालिका परिषद बोर्ड की आयोजित बैठक शोकसभा में तब्दील हो गई। वर्ष 2021-22 के बजट पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक शुरू होने के साथ विपक्ष के सभासदों ने अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया। उसी बीच सदन को पहाड़पुर वार्ड के सभासद शहजाद कुरैशी की माता के निधन की जानकारी हुई। उसके बाद शोक प्रस्ताव पारित कर बैठक स्थगित कर दी गई।
वहीं विपक्षी खेमे के कटर वार्ड के सभासद विशाल श्रीवास्तव ने दावा किया कि कोरम पूरा न होते देख शोकसभा के बहाने बैठक स्थगित करने का फैसला लिया गया। मुझे सहमति के बगैर पूर्व में जलकल का टेंडर कराने पर हमें अपनी बात रखनी थी। इस मामले में हमने जिलाधिकारी से भी भेंट की तो आश्वासन मिला कि देखवाएंगे। इससे पहले के वर्ष में बजट बैठक के बिना मनमाने तरीके से काम कराए गए।
किसी सभासद विरोध किया तो शोक प्रस्ताव ला दिया गया। अध्यक्ष पक्ष की मंशा केवल यह थी कि सभी सभासद हस्ताक्षर कर देंगे तो बजट पास हो जाएगा, जबकि हम चाहते हैं कि पहले हमारे सवालों का जवाब दिया जाए। अघ्यक्ष प्रतिनिधि और अधिशासी अधिकारी ने अपना पक्ष देने के लिए फोन रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझा।
