बरेली: संजयनगर से डेलापीर तक 7.7 मीटर रोड का चौड़ीकरण शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। संजयनगर चौराहे से डेलापीर चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का काम भी शुरू हो गया। यह रोड करीब 7.7 मीटर चौड़ी होगी। डिवाइडर के भी काम होंगे। 15वें वित्त आयोग से काम स्वीकृत होने के साथ इस रोड का काम जल्द पूरा कराने की कोशिश की जा रही है। इससे इस रोड पर …

बरेली, अमृत विचार। संजयनगर चौराहे से डेलापीर चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का काम भी शुरू हो गया। यह रोड करीब 7.7 मीटर चौड़ी होगी। डिवाइडर के भी काम होंगे। 15वें वित्त आयोग से काम स्वीकृत होने के साथ इस रोड का काम जल्द पूरा कराने की कोशिश की जा रही है। इससे इस रोड पर आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। मेयर उमेश गौतम ने इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया।

इस प्रोजेक्ट के लिए साढ़े पांच करोड़ का बजट जारी कर दिया गया है। सड़क चौड़ीकरण पर 17 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे सड़क किनारे सेल्फी प्वाइंट बनेंगे। बिजली पोल शिफ्ट होंगे। 1600 मीटर लंबी सड़क ईंट पजाया चौराहे से स्टेडियम होते हुए डेलापीर चौराहे तक बनेगी। इसमें ईंट पजाया से संजयनगर तक रोड का शिलान्यास पहले ही हो चुका है।

अब यह प्रोजेक्ट संजय नगर स्टेडियम रोड से सीधे डेलापीर चौराहे से जुड़ेगा। पहले चरण में सड़क चौड़ीकरण का काम संजय नगर स्टेडियम रोड से शुरू किया गया है। यह काम डेलापीर चौराहे तक होगा। दूसरे चरण में सड़क चौड़ीकरण का काम संजय नगर स्टेडियम रोड से होता हुआ ईंट पजाया चौराहे श्यामगंज ओवरब्रिज से जुड़ेगा। चौड़ीकरण से यहां रोड पर कई जगहों पर लगने वाले जाम से भी राहगीरों को मुक्ति मिल जाएगी।

1.5 करोड़ से डेलापीर चौराहे का होगा सौंदर्यीकरण
डेलापीर चौराहे पर अब चौड़ाई कम होने के साथ उस पर रोटरी भी नहीं बनी है। इसलिए वाहनों को यहां से निकालने में परेशानी हो रही है। पहले इस सौंदर्यीकरण के काम को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था लेकिन एबीडी एरिया बदल जाने से यह प्रोजेक्ट भी लटक गया। अब 15वें वित्त आयोग से इस चौराहे के सौंदर्यीकरण के काम को स्वीकृत किया गया है।

15वें वित्त के काम में इस रोड का काम प्राथमिकता से पूरा कराया जा रहा है। इसके लिए ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है कि वे इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करके पूरा कराएं। -डॉ. उमेश गौतम, मेयर

बरेली: आज से भरे जाएंगे बीएससी नर्सिंग के परीक्षा फार्म

संबंधित समाचार