Lok Sabha: स्मृति ईरानी बोलीं- पीएम केयर्स से मदद के लिए 292 बच्चों का पंजीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी में माता-पिता को खोने वाले बच्चों की मदद के लिए पीएम केयर्स के तहत बने पोर्टल पर 292 बच्चों का अब तक पंजीकरण हुआ है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह …

नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी में माता-पिता को खोने वाले बच्चों की मदद के लिए पीएम केयर्स के तहत बने पोर्टल पर 292 बच्चों का अब तक पंजीकरण हुआ है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गत 22 जुलाई को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देशित किया गया था कि वे पीएम केयर्स के तहत सहयोग के लिए पात्र बच्चों की पहचान करें और पोर्टल पर उनका पंजीकरण करें। मंत्री ने बताया कि 29 जुलाई तक इस पोर्टल पर 292 बच्चों का पंजीकरण हुआ था।

ईरानी ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, इस साल अप्रैल महीने से 28 मई के बीच 645 बच्चों ने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता को खो दिया। पीएम केयर्स के तहत शुरू की गई योजना में इसका प्रावधान किया गया है कि ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र होने पर संचित निधि के रूप में 10-10 लाख रुपये की मदद मिलेगी। यह राशि उनके स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च होगी।

संबंधित समाचार